दुमका: वैशाख मास की अंतिम सोमवारी को बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में वैशाख मास के अंतिम सोमवारी को पूजा अर्चना को लेकर बाहर से आये श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के मुकम्मल उपाय किया था। सोमवारी को लेके बाबा मंदिर सहित सभी मंदिरों के पट प्रातः तीन बजे मंदिर प्रबंधन द्वारा खोला गया। मंदिर का पट खुलने से पहले ही सैकड़ों स्थानीय एवं बाहर से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर का पट खुलने का इंतजार कर रही थी। बाबा मंदिर का पट कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खोला गया। गर्भगृह की साफ सफाई के उपरांत इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं ने जलार्पण प्रारंभ किया। चार बाजे प्रातः सरकारी पूजा विधि विधान से सम्पन्न होने के बाद पुनः आगंतुक श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कतार में लगकर प्रारंभ किया। सुबह आठ बजे के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देख शिवगंगा जाने वाले उत्तरी गेट को मंदिर प्रबंधन ने भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए बंद कर दिया। सोमवारी को लेकर दर्जनों वी आई पी ने कतार रोक कर पूजा अर्चना किया, जिससे कतार में लगे आम श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। देर शाम बाबा मंदिर का पट बंद होने तक लगभग चालीस हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ का पूजा अर्चना किया। खबर प्रेषित करने तक श्रद्धालुओं का आना जारी था।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा