नेता नहीं, बेटा बनकर करूँगा गोड्डा लोकसभा का विकास:- अभिषेक झा
ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत समस्याओं की सुधि तक नही ली भाजपा सांसद ने, सांसद निधि का पैसा का नही किया गया इस्तेमाल:- ग्रामीण
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को भी निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा ने जनसंपर्क अभियान चलाया। देवघर के अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान दर्जनों युवाओं ने निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा का जोरदार स्वागत किया। उसके बाद जसीडीह बाजार, कजरिया कॉलोनी , धरमपुर समेत अन्य गांवों का दौरा कर मतदाताओं से मिले व उनका हाल चाल जाना। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में व्याप्त समस्याओं से प्रत्याशी श्री झा को अवगत कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल की घोर समस्या हैं साथ ही सड़क भी नही बनी पाई हैं। ग्रामीणों ने आक्रोश भरे स्वर में कहा की पूर्व में सांसद को हमने अपना मत देकर विजयी बनाया लेकिन हम ग्रामीणों की समस्या दूर करने के वायदे अब तक पूरी नहीं हुई। वही निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा के गांव पहुंचने में ग्रामीणों में काफी उत्साह देखी गई।
प्रत्याशी श्री झा ने कहा की विकास की जूठी डंका बजाने वाले तथा स्वघोषित विकास पुरुष विगत पंद्रह वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं पर कोई काम ही नहीं किए हैं, सांसद निधि का पैसा लेप्स होना निवर्तमान सांसद को पसंद हैं लेकिन उन्ही पैसों से ग्रामीणों क्षेत्र की समस्याओं को दूर करना उन्हें नामंजूर हैं। उन्होंने अपने संबोधन में ग्रामीणों से अपने पक्ष में वोट अपील करते हुए कहा की वे नेता नही बल्कि बेटा बनकर गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की सर्वांगीण विकास करने का संकल्प लिया है, जिसे वे पूरा करेंगे। इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद थे।