दुमका: नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कल
दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर बाहली के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि 24 से 30 मई 2024 तक निधारित कर दिया है। इस सम्बन्ध में एक अधिसूचना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ एस एन अधिकारी ने जारी कर दिया है। विवि ने झारखण्ड सरकार के उच्च एवं तकनिकी शिक्षा विभाग, राँची द्वारा अधिसूचित यूजीसी नियमावली 2018 के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिक्तियों का 5 गुना आवेदकों को शोर्टलिस्ट कर उन्हें 24 से 30 मई 2024 तक विश्वविद्यालय मुख्यालय बुलाया है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए विवि मुख्यालय आ रहे अभियार्थियों को अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज का ओर्गिनल कॉपी और आधार कार्ड लेकर आना होगा। साथ ही साथ विश्वविद्यालय ने उक्त अधिसूचना के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कोई भी कॉल लेटर अभियार्थियों को नहीं भेजा जायेगा।
ज्ञात हो विवि ने 18 मई को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शोर्ट लिस्टेड अभियार्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि उक्त डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में उपस्तिथ आवेदकों में से तीन गुना आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
यहाँ बता दे अभी इंटरव्यू की तिथि विवि द्वारा घोषित नहीं की गयी है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा विषयवार इंटरव्यू की तिथि घोषित की जाएगी। ज्ञात हो सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में 273 नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, जिसमें विभिन्न विषयों में कुल 2977 अभियार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
विषयवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कार्यक्रम:
(1)संथाली, संस्कृत, उर्दू, बंगाली,जियोग्राफी, बॉटनी, जूलॉजी, साइकोलॉजी- 24 मई
(2) कॉमर्स- 25 मई
(3) हिंदी- 26 मई
(4) केमिस्ट्री और फिजिक्स- 27 मई
(5) गणित और इतिहास- 28 मई
(6) समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र- 29 मई
(7) अंग्रेजी- 30 मई
रिपोर्ट- आलोक रंजन