देवघर: कॉर्निक ने मनाया अपना 34वाँ स्थापना दिवस
आज दिनांक 26.05.24 को कॉर्निक ने अपना 34वाँ स्थापना दिवस मनाया। आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलन के बाद कॉर्निक की छात्रा सांभवी ने कॉर्निक की ‘कला यात्रा’ का वर्णन किया। वहीं आरोही कश्यप ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। एंजेल, धन्या, तुलिका, श्रेया, ऋतीषा, श्रुति, तृषिका, मधु, राधिका एंव पारिजात ने नृत्य प्रस्तुत की। शुभ, परी, आरुषी, ऋषि, अंश, आशुतोष, सांची, आयुष, एंव प्रेम ने नाटिका प्रस्तुत किया।
इस दौरान बच्चों ने राज नारायण बोस पुस्तकालय के प्रांगण में वृक्षारोपन भी किया। तत्पश्चात सालभर आयोजित विभिन्न प्रतियोगितायों के विजयी प्रतिभागियों को तथा उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर बच्चों के अभिभावक अमरेश अमर एंव नमिता मुंद्रा ने अपनी अनुभुति सांझा किया।
अन्त में कॉर्निक के सचिव पावन राय ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।
मौके पर प्रशांत कुमार सिन्हा, अमरेश अमार, नमितारोली मिठु सेन गुत्ता, सुनिल अग्रवाल, रमेश झा, प्रमेश कुमार वर्मा, रौशन मिश्रा सहित सैकड़ों छात्र छात्रा व अभिभावकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बानाने में कॉर्निक के सदस्य रोहित कुमार, अभिषेक झा, राजु यादव, उमेश कुमार रमाणी, प्रतिक खोवाला, संजित रमाणी, अमृता कुमारी इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।