दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: रोड नहीं तो वोट नहीं

जामा प्रखंड अंतर्गत तपसी पंचायत के कामुडुमरिया गांव के संथाली टोला मटियोर में रविवार को दर्जनों ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के विरोध का मुख्य कारण है गांव में सड़क का निर्माण ना हो पाना। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 7 दशक हो जाने के बाद भी हमारे टोला में में सड़क नहीं बना है। सभी जनप्रतिनिधि को बारी बारी से कई बार आवेदन दिया गया परंतु किसी जनप्रतिनिधि ने अबतक किसी भी प्रकार सड़क निर्माण के लिए पहल नहीं किया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण वर्षा के दिनों में दिव्यांग रोगियों और गर्भवती महिलाओं को खाट के बहंगी में लेटाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है, वहीं बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, बरसात के दिनों में आने-जाने में कितनी दिक्कतों का काफी सामना करना पड़ता है, इन तमाम समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के समक्ष हम लोगों ने कई बार रखा था परंतु वे लोग सिर्फ और सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं और हम लोगों से वोट ले लेते हैं। इसीलिए हम सभी ग्राम वासियों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि अगर सड़क का निर्माण नहीं किया जाएगा तो हम लोग वोट का बहिष्कार करेंगे। बतादें कि यहां कुल 200 वोटर हैं जो अब किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेताओं को वोट नहीं देंगे जब तक गांव में सड़क नहीं बनवा दिया जाए।
इस मौके पर सुरेश किस्कू, राजेन्द्र किस्कू, दारोगा मरांडी, श्रीजल किस्कू, शिवराम किस्कू, कान्दन किस्कू, बहाफूल किस्कू, मेरी मुर्मू, दुलड़ किस्कू, पुलिस मरांडी, विलास मरांडी, बाबूजी मरांडी, गणेश किस्कू, कमल किस्कू, रविन्द्र किस्कू, नागेन्द्र गृही, बिरेन्द्र गृही, मकु टुडू, बसंती हेम्ब्रम आदि ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे