दुमका (शहर परिक्रमा)

देश को मजबूत बनाने के लिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए: दुमका उपायुक्त

दुमका: मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला अंतर्गत स्वीप तहत् विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका प्रभाव यह है कि बड़ी संख्या में आम जनमानस स्वीप के कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है।
इसी क्रम में सोमवार को जिले के मतदाताओं को मतदान की तिथि बताते हुए शहर के इंडोर स्टेडियम से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। क्रॉस कंट्री दौड़ का प्रारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे, सामान्य प्रेक्षक एस नटराजन सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। यह दौड़ इंडोर स्टेडियम से सिंधी चौक के रास्ते से टीन बाजार होते हुए डीसी चौक पहुंची उसके बाद वापस इंडोर स्टेडियम में समाप्त हुई। इसमें दो वर्गों (बालक एवं बालिका) के बीच प्रतियोगिता भी हुई। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस जागरूकता दौड़ का उद्देश्य 01 जून, 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करवाना है। लोकतंत्र के महापर्व में देश को मज़बूत बनाने के लिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। मतदान हम सभी का अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है। उन्होंने आह्वान किया कि जिला के सभी मतदाता शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।

रिपोर्ट- आलोक रंजन