दुमका: सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
दुमका: शहर के कंवेंशन सेंटर में बुधवार को सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को उनके दायित्व से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि निर्वाचन को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सेक्टर अधिकारी चुनाव की हर प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखें। प्रशिक्षण में दी जा रही सभी जानकारियों को आत्मसात कर लें। जिससे चुनाव के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
उन्होंने कहा कि पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सभी निदेशों का अक्षरस: पालन हो, इसे सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की कोई गलती के साथ लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
जिला निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि पोलिंग कंपार्टमेंट में मतदान करने वाले मतदाता के अलावे किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। इसका ध्यान रखा जाय कि कोई भी अधिकारी, सुरक्षा बल के जवान या चुनाव कराने गए अधिकारी पोलिंग कंपार्टमेंट में किसी भी परिस्थिति में नहीं जाए। सुरक्षा बल के जवान किसी भी परिस्थिति में बूथ के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान सामान्य प्रेक्षक एस नटराजन, पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन