दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: आंधी-तूफान में जामा में कई पेड़ गिरे

जामा: थाना क्षेत्र में सोमवार को जोरदार आंधी तूफान में कई पेड़ टूटकर सड़क पर ही गिर गये। साथ ही पलासी पंचायत के माकुनी गांव के सुशील महतो के खपड़ैल के घर पर जामुन गिर गया। जिससे उसके घर को काफी नुकसान पहुंचा है। तथा दुमका भागलपुर मुख्यमार्ग पर माकुनी गांव के पास ही एक बड़ा आम का पेड़ टूटकर सड़क पर ही गिर गया।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ का डाल काटकर पेड़ को सड़क से हटाया जा सका। इस दौरान कुछ देर के लिये आवागमन भी बाधित हुआ। दुमका देवघर मार्ग पर फौजी लाईन होटल के पास एक शिरीश का पेड़ सड़क पर ही गिर गया था। जिसे एसआई राजेन्द्र यादव खुद टांगी लेकर काटकर सड़क से हटाया। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि दर्जनों छोटे मोटे पेड़ आंधी में टूटकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। जिसे तुरंत काटकर हटवा लिया गया है। इस आंधी में जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे