दुमका: राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव को लेकर आयोजित बैठक संपन्न
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में गुरुवार को जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता में आगामी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथ 2024 से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आगामी सावन महीने में विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथ धाम – 2024 का आयोजन होना है। इस अवसर पर देश- विदेश से प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण बाबा बासुकीनाथ के जलाभिषेक के लिए बासुकीनाथ पहुंचते है।
जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक बाबा बासुकीनाथ का दर्शन कराने हेतु प्रतिबद्ध है। उक्त के आलोक में मेला के सफल आयोजन के लिए अभी से ही युद्धस्तर पर कार्य करते हुए मेला प्रारंभ होने के पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर लेने की आवश्यकता है। उक्त संबंध में यह आवश्यक है कि मेला की व्यापक तैयारियों के लिए राशि का आकलन हुए आवंटन उपलब्ध कराने के लिए विभाग को अधियाचना पत्र शीघ्र भेज दी जाए, ताकि विभाग से ससमय करते आवंटन प्राप्त हो एवं सभी व्यवस्थाएं मेला प्रारंभ होने के पूर्व सम्पन्न कराए जा सकें।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कांवरिया रूट में बेरिकेडिंग, स्ट्रीट लाइट, साज सज्जा, ओपी की व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि जगह जगह पर शौचालय, पानी की व्यवस्था की जाए। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या न हो। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए बेहतर ढंग से बेरिकेडिंग की जायेगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, आइटीडीए निदेशक, सहायक समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन