दुमका (शहर परिक्रमा)

ग्रामीण स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को नशे से दूर करना है: दुमका उपायुक्त

दुमका: मादक पदार्थो की तस्करी / दुरूपयोग को रोकने से संबंधित जिला NCORD समिति की बैठक मंगलवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।
बैठक में मादक द्रव्य पदार्थों के नियंत्रण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि नशामुक्ति के प्रति जागरूकता लाने के लिए नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि मादक पदार्थो से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से लोग अवगत हो सके।उपायुक्त ने अफीम, गांजा की अवैध खेती तथा बिक्री पर कड़ी नजर रखते हुए नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।कहा कि इन अवैध चीजों की खेती को नष्ट करते हुए आवश्यक कार्रवाई संबंधित के विरुद्ध की जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि स्कूल कॉलेज के 100 मीटर के अंदर जो भी अवैध रूप से गुमटी या दुकान में गुटखा, सिगरेट, या नशीले पदार्थ बेचते हैं। जहा बच्चे जाते है और उनका सेवन करते है, उन्हें बंद कराया जाए। उन्होंने एंटी स्मोकिंग ड्राइव चलाने का भी निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को नशे से दूर करना है। ग्रामीण स्तर पर भी बच्चे नशे का शिकार हो रहे हैं। दुकानों मे छापेमारी की जाय ताकि कोई दुकानदार गांजा सहित अन्य प्रतिबंधित चीजों की बिक्री नहीं कर सके। ऐसा करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाय।
बैठक में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, (मुख्यालय), जिला ड्रग निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी नगर, पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी मुफ्फसिल, थाना प्रभारी, हँसडीहा / मसलिया एवं टोंगरा उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन