दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

जामा प्रखंड क्षेत्र के घोड़ीबाद फुटबॉल मैदान पर बुधवार को सुब्रतो कप प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. विवेक किशोर ने फुटबॉल में किक मारकर किया। प्रतियोगिता में कुल 11 टीम ने भाग लिया। जिसमें कड़े मुकाबले में अंडर 15 बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच यू एमएस मधुबन बनाम यूएचएस लकड़ापहाड़ी के बीच खेला गया जिसमें लकड़ापहाड़ी विजेता घोषित किया गया। वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला यूएचएस लकड़ापहाड़ी बनाम प्लस टू हाई स्कूल जामा के बीच खेला गया। जिसमें प्लस टू हाई स्कूल जामा 4/2 के पेनाल्टी शॉट में विजेता बना। वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला संथाल बालिका उच्च विद्यालय महारो बनाम प्लस टू हाई स्कूल जामा के बीच खेला गया। जिसमें 4/3 के पेनाल्टी शॉट में प्लस टू हाई स्कूल जामा विजेता घोषित किया गया। फाइनल मैच में जीत हासिल कर तीनो टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को खेल प्रशिक्षक, बीपीओ बीआरपी द्वारा ट्रॉफी देकर संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। जबकि प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेल शुभारंभ के मौके पर छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि खेल के मैदान में स्पर्धा बनी रहती है लेकिन जीत उसी की होती है जो टीम अनुशासन और कड़ी मेहनत से खेलती है।
इस मौके पर खेल प्रशिक्षक सुरंजन घोष, पप्पू कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुधा कुमारी, बीपीओ विनोद कुमार, बीआरपी वीरेंद्र नारायण अम्बस्ट सहित सभी बीआरपी सीआरपी सभी विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे