देवघर: ‘दीनेंद्र नारायण राय स्मृति पुरस्कार’ से नवाजे जायेंगे 12 छात्र-छात्राएँ
दीनबंधु उच्च विद्यालय के बारह विद्यार्थियों को आगामी शनिवार, विद्यालय स्थित रवींद्र सभागार में मुख्य अतिथि, अतिरिक्त राज्य सूचना अधिकारी, झारखंड सरकार अजय बल्लभ राय, विशिष्ट अतिथि, देवघर महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर प्रो. ललित कुमार देव, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. निमाई चन्द्र गाँधी, सचिव डॉ. धर्म पद बल, विद्यालय के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार के करकमलों से दीनेंद्र नारायण राय स्मृति पुरस्कार की मानद उपाधि से अलंकृत की जायेगी।
यह कार्यक्रम डी. एन. राय मेमोरियल ट्रस्ट, कोलकाता के बैनर तले विगत कई वर्षों से माध्यमिक परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अलंकरण हेतु होता आ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिक राज, मुस्कान कुमारी हाँसदा, देवाशीष कुमार, शिल्पी कुमारी, मुस्कान कुमारी, स्नेहा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, दुर्गा कुमारी, मधु कुमारी, विवेक कुमार, निक्की कुमारी एवं माही कुमारी को यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा जिन्होंने प्रथम से दशम स्थान प्राप्त किया है। अनिक राज ने 423, मुस्कान कुमारी हाँसदा ने, 421 एवं देवाशीष ने 402 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षावृन्द् तन मन से जुटे हुए हैं।