दुमका: जलमीनार खराब होने से पेयजल की भारी किल्लत, दुकानदार व राहगीर परेशान
जामा चौक पर स्थित पेयजलापूर्ति योजना के तहत बनाया गया जलमीनार खराब हो जाने से चौक के दुकानदारों एवं यात्रियों सहित प्रखंड मुख्यालय आने जाने वाले ग्रामीणों एवं ग्राहकों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह से जलमीनार खराब है। जलमीनार में लगा मोटर पिछले एक सप्ताह से खराब है। जिसके कारण चापानल से जलमीनार की टंकी में पानी की सप्लाई बंद है। भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई बंद हो जाने से जामा चौक के दुकानदारों को ग्राहकों के लिए पीने का पानी ब्लॉक कैंपस एवं आसपास के घरों से लाकर काम चलाना पड़ रहा है। जामा चौक के दुकानदार सहित झामुमो के प्रखंड सचिव सत्तार खान, सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज भाट, श्रीकांत दर्वे, दुकानदार विश्वनाथ मांझी, सुमन दर्वे, पंकज मांझी, रीतलाल मरिक, बुद्धिमान मरांडी, रमेश कापरी, फुचु चाय दुकानदार, प्रलाद भंडारी आदि दुकानदारों ने जल्द से जल्द जलमीनार का मोटर ठीक कर पानी की आपूर्ति कराने की मांग की है। ताकि चौक में पेयजल की किल्लत से निजात मिल सके। प्रखंड सचिव ने बताया कि विभाग की लापरवाही से जलमीनार बंद पड़ी है और सैकड़ों लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। विभाग को तुरंत संज्ञान में लेते हुए जलमीनार ठीक कराना चाहिये।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे