देवघर: सदर अस्पताल में मातु शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह का विटामिन ए अर्धवार्षिक चक्र का उद्घाटन
झारखंड मातु शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह का विटामिन ए अर्धवार्षिक चक्र का उद्घाटन सदर अस्पताल, देवघर के टीकाकरण स्थल पर जिला आरसीएचओ पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर डब्लू एचओ, एसएमओ धुर्वा महाजन आईडीएसपी डॉ मनीष शेखर, डीपीएम नीरज भगत, डीपीसी प्रवीण कुमार सिंह, एनयूएचएम सुनील मणि त्रिपाठी, वीसीसीएम मनीष कुमार अर्बन बीटीटी शंकर दयाल, कासिम अंसारी एएनएम अनिता कुमारी आदि उपस्थित थे।
जिला आरसीएचओ पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जिले के 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक 27 जून 2024 से 27 जुलाई 2024 तक दिए जाने का लक्ष्य है। झारखंड मातु शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए का संपूर्ण डोज जीरो से 5 वर्ष के बच्चों का एस एएम स्क्रीनिंग एवं चिन्हित बच्चों का कुपोषण उपचार केंद में रेफर किया जाएगा। 6 माह से 59 माह के बच्चों को आईएफ का सिरप का वितरण एवं सहिया और ए एनएम के द्वारा जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को स्तनपान एवं शिशु पोषण तथा विटामिन ए आयरन से भरपूर खाद्य सामग्री की जानकारी देगी, साथ ही नमक में आयोडीन की मात्रा की जांच सहिया द्वारा किया जाना है। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण मानसिक स्वास्थ्य स्तर की जांच एवं संबंधी सेवा परामर्श भी एएनएम के द्वारा किया जाना है।