देवघर: भाविप के संस्थापक सदस्य डाॅ. सूरज प्रकाश की मनाई गई 105वीं जयंती
दिनांक 27.06.2024 को भारत विकास परिषद के संस्थापक डाॅ. सूरज प्रकाश की 105वीं जयंती के अवसर पर बैद्यनाथ धाम शाखा के सभा आहूत की गई। जिसमें कई सदस्य उपस्थित हुए। प्रांतीय महासचिव संतोष कुमार शर्मा, सेवा निवृत्त अपर लोक अभियोजनक दिनेश कुमार, शंभूनाथ मिश्रा, गौरव शंकर, डाॅ. अरविंद कुमार झा तथा अध्यक्ष डाॅ. राखी रानी ने दीप्रज्वलन तथा पुष्प अर्पित किया।
मौके पर डाॅ. सूरज प्रकाश के सेवा कार्य को याद करते हुए दिनेश कुमार ने भारत विकास परिषद के संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री के अवदानों की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे महान लोग राष्ट्रीय हित में विशेष प्रयोजन से धरती पर अवतरित होते हैं। इनके विषय में जितना कहा जाये कम है । इनका व्यक्तित्व गागर में सागर की तरह था। एम. बी.बी.एस की डिग्री के बाद अपनी विद्वता के कारण ही सर गंगा राम लाहौर हास्पिटल में हाउस सर्जन के पद पर सुशोभित हुए । लाहौर दंगें के समय इन्होंने घायलों की सेवा करके मानव धर्म का बखूबी पालन किया ।
प्रांतीय उपाध्यक्ष डाॅ. अरविंद कुमार झा ने इनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुये उनकी समर्पित सेवा भावना का बखान किया और उसे जीवन मे आत्मसात करने की बात कही । बैद्यनाथ धाम शाखा ने इस समर्पित भावना को आत्मसात करते हुए चार विद्यार्थियों को स्नातक शिक्षा हेतु गोद लिया तथा शैक्षणिक सहायता के लिए संकल्प लिया । इस अवसर पर आदित्य कुमार तथा काजल कुमारी को उसके विषय से संबंधित पुस्तक तथा काॅपी दी गई। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी दो और विद्यार्थियों को बैद्यनाथ धाम शाखा गोद ले चुकी है ।