देवघर: सड़क सुरक्षा नियमों के अंतर्गत मई माह में 100 चालकों का ड्राईवरी लाईसेंस को किया गया निलंबित
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में दिनांक-27.06.2024 को शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओ की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उन्होंने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए बम्पास टाउन पुलिया के मरम्मति को लेकर तैयार की गयी कार्ययोजना एवं प्राक्कलित राशि तैयार कर मुख्यालय भेजने का निदेश दिया।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने देवघर जिला अन्तर्गत हो रहे सड़क हादसों में कमी लाने के उदेश्य से थानावार हादसों से जुड़े जानकारी व आंकड़ों को एकत्रित कर एनालाईसिस करने के साथ हादसों को लेकर की जा रही कार्रवाई का ब्यौरा उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निदेश दिया, ताकि सड़क हादसों के कारणों की जानकारी इकठा कर उस दिशा में कार्य करते हुए सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। आगे उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र अन्तर्गत यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत सघन जांच अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के अलावा ट्रिपलिंग करने वाले वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों, बिना रजिस्ट्रेशन वाले बड़े-छोटे वाहनों पर कार्रवाई करने का निदेश दिया।
जिला अन्तर्गत मई माह में 100 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस को किया गया है निलंबित
बैठक के माध्यम से उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि जनवरी 2024 से लेकर मार्च 2024 तक ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, नशा सेवन करके, मोबाइल फोन का प्रयोग कर वाहन चलाने के कारण मई माह में 100 लोगों का ड्राईविंग लाईसेंस को रद्द किया जा चुका है। आगे उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया गया कि इस दिशा में अग्रेतर भी कार्रवाई किया जाता रहे।