भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डीएवी, कोडरमा के छात्र अव्वल
15 नवम्बर को झुमरी तिलैया के कैलाश राय सस्स्वती विद्या मंदिर विद्यालय में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित, जिला स्तरीय भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पीवीएस डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अंतर्गत कोडरमा जिला के सभी विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें जूनियर ग्रुप में डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिंस कुमार और दिव्यांश मालवा ने 20 अंकों की बढ़ोत्तरी से शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान लाकर विद्यालय को गौरवांवित किया। वहीं सीनियर ग्रुप में उदय शंकर यादव तथा अरुनेश रंजन द्वितीय स्थान पर रहे। बच्चों के जवाब देने की शैली तथा उनके ज्ञान से प्रभावित होकर वहाँ उपस्थित सभी विद्वत जन बहुत खुश हुए और बच्चों की जमकर तारीफ़ की ।जिलास्तरीय प्रतियोगिता ‘भारत को जानो’ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर कैलाश राणा ने की संचालक छोटेलाल पांडे थे तथा निर्णायक की भूमिका प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह थे।
प्रिंस कुमार और दिव्यांश मालवा 17 नवंबर को होने वाली प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता एवं गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर होने वाले प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं ।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों की उपलब्धि पर बधाई दी तथा हजारीबाग में होने वाली प्रांतीय भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि आप हमारे विद्यालय के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं और आपकी सफलता सभी बच्चों को ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करती है। आपकी मेहनत और समर्पण ने आज आपको इस मुकाम पर पहुँचाया है और हमें उम्मीद है कि आप आगे भी इसी तरह की अविस्मरणीय प्रदर्शन करते रहेंगे ।
बच्चों की सफलता के लिए प्राचार्य ने उनके माता-पिता तथा दिशा निर्देशक शिक्षक दिनेश कुमार दुबे को भी बधाई दी ।