दुमका: हूल दिवस मेला के पूर्व हुआ फुटबॉल टुनामेंट का उद्घाटन
जामा प्रखंड के चिकनियां पंचायत अन्तर्गत लकड़जोरिया मोड़ मैदान में शुक्रवार को हुल दिवस के अवसर पर सपोर्टींग कल्ब लकड़ामोड़ की और से तीन दिवसीय फुटबाल टुर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन झामुमो जिला सचिव शिव कुमार बास्की जिला परिषद सदस्य सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कालेशवर सोरेन एवं प्रखंड सचिव सक्तार खान ने खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त करते हुए फुटबॉल में कीक मारकर किया। उदघाटन मैच हुडींग इपील स्पोटिंग कल्ब दुमका एवं चंडाल बॉयज जामताड़ा के बीच खेला गया। निर्धारित समय में कोई गोल नही होने पर पलेनटी सुट द्वारा स्पोर्टिंग कल्ब दुमका ने चंडाल बॉयज जामताड़ा को पांच चार से पराजय कर अगले चक्र में प्रवेश किया। टुर्नामेंट का फाइनल मैच हुल दिवस के अवसर पर 30 जून को खेला जायेगा एवं मेला का भी आयोजन किया जयेगा। टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लिया है। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले को एक लाख तीस हजार द्वितीय स्थान वाले को एक लाख एंव तीसरे व चौथा स्थान पाने वाले को तीस-तीस हजार नगद पुरुस्कार दिया जायेगा। पूरा टुर्नामेंट को सफल संचालन के लिये रेफरी व लाइन मैन के लिये कोलकता से उपेन सरकार, झोंटु दास, प्रेम हेम्ब्रम, जोगा मुर्मू, किसन दत्ता को बुलाया गया है।
मौके पर युवा नेता रामकृष्ण हेम्ब्रम, मुखिया कमिशन सोरेन, सुरेश सोरेन, संतोष हासदा, हेमलाल हासदा, अर्जुन मुर्मू, सितेश मरांड, प्रमोद सोरेन, बाबुजन मरांडी, रेफायेल टुडू सहित खेल प्रेमी मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे