देवघर कॉलेज स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास में मनाया गया 169वां हूल दिवस
देवघर कॉलेज, देवघर परिसर स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास में 169वां हूल दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान सिद्धू कान्हू, चाँद,भैरव के वीर- गाथा को याद किया गया l
ज्ञात हो कि 30 जून 1855 -56 को सिद्धू कान्हू,चंद,भैरव और फूलो, झानों ने अंग्रेजों की हुकूमत को हिलाकर रख दिया था। सिद्धू कान्हू द्वारा संथाल समाज के अस्तित्व को बचाने में और संस्कृति को बचाने में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया और अपना बलिदान दिया। आज इन्ही बलिदानों को याद किया गया। साथ ही यह भी संकल्प लिया कि सिद्धू कान्हू द्वारा शुरू किया गया हूल तब तक जारी रहेगा जब तक संथालों के अस्तित्व,समाज और संस्कृति को पूर्ण रूप से स्वतंत्र न मिल जाए ल
इस हूल दिवस समारोह में छात्रावास के जितेंद्र टुडू, स्टीफन मरांडी, रामदेव मुर्मू, अजय कॉल, जीवराम किस्कू, लालधन बेसरा, सानितलाल मुर्मू, उदय मुर्मू सहित छात्रावास के सभी विद्यार्थीगण शामिल थे l
रिपोर्ट: अजय संतोषी