दुमका: हूल दिवस पर सहायक अध्यापकों ने निकाला मसाल जुलूस
जामा चौक पर रविवार को राज्य कमेटी के निर्देशानुसार झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में हुल दिवस के अवसर पर मसाल जुलूस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के सहायक अध्यापकों ने भाग लिया। इस मसाल जुलूस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापक पुनः एक बार सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार हैं। जिसकी शुरुआत मशाल जुलुश के माध्यम से की गयी है। राज्य सरकार सहायक अध्यापकों को ठगना बंद कर अविलंब वेतनमान की घोषणा करे।
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संजय दुबे, प्रखंड सचिव तेजनारायण राय, सुरेंद्र भंडारी, अरविंद राय, धर्मेंद्र मंडल, रविंद्र मंडल, प्रमोद बासकी, प्रवीण कुमार दास, कमलेश्वर थानदार, मधु मंगल नाग, रामकुमार दर्वे, श्याम सुंदर मांझी, महादेव सोरेन, श्रीजल मरांडी, सीता मरांडी, स्नेह लता हंसदा, एलिजाबेथ बास्की, सरोदी हासदा, अनीता सोरेन, ममता देवी, मनीषा देवी, मिनी लता मरांडी, लुचिता हांसदा, कल्पना टुडू, फूल मुर्मू, बेलेंदीना हांसदा, मार्शिलीना सोरेन आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे