कोडरमा: डीएवी के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने आईआईटी एडवांस्ड में ऑल इंडिया 466 रैंक लाने वाले अभिज्ञान सिन्हा को किया सम्मानित
डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया,कोडरमा के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश सिंह एवं मनोज कुमार सिंह ने अभिज्ञान सिन्हा के निवास स्थान पर जाकर उन्हें पुष्प गुच्छ एवं विद्यालय का मेमेंटो देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अभिज्ञान सिन्हा ने आईआईटी एडवांस्ड में ऑल इंडिया 466 रैंक लाकर कोडरमा जिले का नाम रोशन किया है । यह हम सबके लिए बड़े ही गौरव की बात है। अभिज्ञान सिन्हा दसवीं सीबीएसई में जिला टॉपर हो कर कोडरमा जिले में डीएवी स्कूल का मान बढ़ाया था। प्राचार्य महोदय ने कहा कि हम सभी विद्यालय प्रबंधन की तरफ से शुभकामना देते हैं कि आप सफलता के उच्चतम शिखर को प्राप्त कर अपने माता-पिता और शिक्षकों का मान सम्मान बढ़ाएं। आपकी कठिन मेहनत, परिश्रम, समय प्रबंधन अन्य सभी बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा। अन्य बच्चे अवश्य इससे अभिप्रेरित होकर लाभान्वित होंगे ।
प्राचार्य ने कहा कि डीएवी स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। इस विद्यालय से प्रतिवर्ष छात्र निकलकर मेडिकल, आइआइटी,एनआइटी तथा अन्य प्रशासनिक सेवाओं में प्रतिष्ठित हो रहे हैं। आईआईटी एडवांस्ड में सफलता प्राप्त करने वाले अभिज्ञान सिन्हा ने कहा कि आज मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे डीएवी स्कूल में पढ़ने का सौभाग्य एवं शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन मिला ।इसी का परिणाम है कि आज मैं इस सफलता को प्राप्त कर सका हूं।। मैं इस सफलता का श्रेय अपनी कठिन मेहनत के साथ साथ शिक्षकों के स्नेह ,मार्गदर्शन , माता-पिता एवं बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद एवं ईश्वर की महती कृपा का प्रतिफल मानता हूं। मैं जहां भी रहूंगा हमेशा इसकी यादगार बनी रहेगी। अभिज्ञान सिन्हा के पिता सुनील कुमार सिन्हा ने प्राचार्य एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया कि वे घर पर जाकर उनका मान -सम्मान एवं बच्चे का हौसला बढ़ाए।