दुमका: हूल दिवस पर क्विज प्रतियोगिता एवं पौधा का वितरण
जामा: हूल दिवस के शुभ अवसर पर आईडियल कम्पीटिशन सेंटर, खुटाबाँध के निदेशक एवं सेवानिवृत प्रधानाध्यापक शिवनारायण दर्वे के द्वारा जामा प्रखंड अंतर्गत सिमरा पंचायत के धनाडीह में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज़ प्रतियोगिता का
आयोजन वर्ग प्रथम से पंचम एवं षष्ठ से अष्टम तक के छात्र छात्राओं के बीच दो ग्रुप में बाँटकर किया गया। क्विज़ को लेकर बच्चों में काफी उत्सुकता देखी गयी। क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम से पंचम वर्ग में प्रथम स्थान सौरभ कुमार, द्वितीय जूही कुमारी, तृतीय ममता कुमारी,और षष्ठ से अष्टम वर्ग में प्रथम सोनी कुमारी, द्वितीय बेबी कुमारी, तृतीय बबीना कुमारी ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
आईडियल कम्पटीशन सेंटर के निदेशक शिवनारायण दर्वे ने सभी के उज्ज्वल भविष्य का कामना की। प्रतियोगिता के उपरांत फलदार पौधे का वितरण किया गया।
क्विज़ प्रतियोगिता में सहयोगी के रूप में दुर्योधन दर्वे, निवास दर्वे, सनु दर्वे, सुधांशु कुमार, सागर कुमार, आकाश कुमार, प्रह्लाद कुमार, गौतम कुमार आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे