दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता आरंभ

दुमका के कमरदुधानी स्थित आउटडोर स्टेडियम में सोमवार से आरंभ हुए प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता के अंतर्गत फाइनल मुकाबले में दुमका ने एक तरफा मुकाबले में गोड्डा को 04-00 से शिकस्त देकर इस वर्ष का खिताब जीत लिया। राज्य स्तर पर होने वाले सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता में दुमका की टीम संथाल परगना प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करेगी।
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दुमका ने जामताड़ा को 4-0 से परास्त कर फाइनल में पहुंची। पहले हाफ में दुमका ने 02-00 की बढ़त कायम की थी, जबकि दो अन्य गोल दूसरे हाथ में किये थे। दूसरे सेमीफाइनल में गोड्डा ने साहेबगंज को 03-00 से मात देकर फाइनल का टिकट लिया था।
ग्रुप चरण के मुकाबले में दुमका ने एक तरफा मुकाबले में पाकुड़ की टीम को 06-00 से परास्त कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी, जबकि गोड्डा ने भी देवघर को एक तरफा मुकाबले में 04-00 से परास्त कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।टाइब्रेकर तक चले मुकाबले में साहेबगंज को 02-01 से परास्त कर जामताड़ा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को झारखण्ड शिक्षा परियोजना के एडीपीओ सुमंत कुमार, क्षेत्र प्रबंधक सूरज पांडे ने खूबसूरत कप, प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि दुमका के जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष हेंब्रम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा फुटबॉल में किक मारकर खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए औपचारिक रूप से खेल आरंभ करने की घोषणा की। अवसर पर कस्तूरबा विद्यालय जरमुंडी एवं मसलिया की छात्राओं ने शानदार बैंड बाजे की धुन के साथ पारंपरिक लोटा पानी से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।अलसर पर सभी 6 जिलों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन मार्च पास्ट कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक मदन कुमार, शारीरिक शिक्षक ज्ञान प्रकाश ठाकुर, अमित कुमार, रिशु आनंद, कुलदीप सिंह पप्पू कुमार यादव, परितोष खान, मोइम अंसारी, असीम हेंब्रम, शिवराम सिमोन टुड्डू, जोसेफ मुर्मू, जूली किरण मुर्मू, रामानंद घोष, सुब्रतो घोष, सचिन कुमार, सृष्टिपद मंडल, प्रीतम मरांडी, संजीव कुमार सिंह, सुरंजन घोष, इंदु कुमारी, सुहागिन सोरेन, हितेश कुमार साह, दीपांकर कुमार मंडल, मनीषा भारती संपद मंडल, मानवेंद्र कुमार, अलका कुमारी, राजेश कुमार, काजल हजरा, सुमित राय तथा अरका घोष आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही।

रिपोर्ट- आलोक रंजन