दुमका ने पाकुड़ को 02-00 से मात देकर जीता सबजूनियर बालक वर्ग का खिताब
दुमका: कमार दुधनी दुमका स्थित आउटडोर स्टेडियम में चल रहे प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता के अंतर्गत 15 वर्ष से कम उम्र बालकों के सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दुमका जिला का प्रतिनिधित्व कर रही संत जोसेफ उच्च विद्यालय गुहियाजोरी की टीम ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय कदबा धर्मपुर लिट्टीपाड़ा पाकुड़ की टीम को 02-00 से परास्त कर फाइनल का खिताब जीत लिया। दुमका की ओर से पहले हाफ में जर्सी नंबर 12 कोरनेल किस्कू ने एक गोल कर दुमका को बढ़त दिला दी, जबकि दूसरे हाफ में जर्सी नंबर 5 मोतीलाल सोरेन ने एक और गोल कर दुमका की टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी और पाकुड़ को मुकाबले में वापस आने का कोई मौका नहीं दिया। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में गोड्डा ने टाइब्रेकर के माध्यम से जामताड़ा को 03-01 से परास्त कर दिया।
इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दुमका ने गोड्डा को 06-00 तथा पाकुड़ ने जामताड़ा को 03-09 से परास्त कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
विजेता खिलाड़ियों को झारखंड शिक्षा परियोजना के एडीपीओ सुमंत कुमार तथा क्षेत्र प्रबंधक सूरज पांडे ने ट्राफी के साथ मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आयोजन की सफलता में शिक्षक मदन कुमार सहित शारीरिक शिक्षक ज्ञान प्रकाश ठाकुर, अमित कुमार, रिशु आनंद, कुलदीप सिंह पप्पू कुमार यादव, परितोष खान, मोइम अंसारी, असीम हेंब्रम, शिवराम सिमोन टुड्डू, जोसेफ मुर्मू, जूली किरण मुर्मू, रामानंद घोष, सुब्रतो घोष, सचिन कुमार, सृष्टिपद मंडल, प्रीतम मरांडी, संजीव कुमार सिंह, सुरंजन घोष, इंदु कुमारी, सुहागिन सोरेन हितेश कुमार साह, दीपांकर कुमार मंडल, मनीषा भारती संपद मंडल, मानवेंद्र कुमार, अलका कुमारी, राजेश कुमार, काजल हजरा, सुमित राय तथा अरका घोष आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही।
रिपोर्ट- आलोक रंजन