दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: प्रमंडल स्तरीय उद्घाटन शिलान्यास एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम संपन्न

दुमका: शहर के पुलिस लाइन मैदान में संताल परगना प्रमंडल अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का प्रमंडल स्तरीय उदघाटन शिलान्यास एवं परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग भवन निर्माण विभाग एवं जल संसाधन विभाग के मंत्री बसंत सोरेन ने मंगलवार को कार्यक्रम में कुल 2225.12 करोड़ रूपये (बाईस सौ पच्चीस करोड़ बारह लाख बयालीस हजार) रू० की कुल 187 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। उन्होंने 1868.75 करोड़ रूपये अठारह सौ अड़सठ करोड़ पचहत्तर लाख एकतीस हजार रू० की 138 योजनाओं का शिलान्यास किया । उन्होंने 35637.11 लाख (तीन सौ छप्पन करोड़ सैंतीस लाख ग्यारह हजार) रू. की कुल 49 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत कुल 102 युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। साथ ही जे.एस.एल.पी.एस. अंतर्गत क्रेडिट लिंकेज, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना आदि के तहत् परिसम्पत्ति का वितरण गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि बेहतर आवगमन सुविधा हेतु सड़कें, खेतों की सिंचाई, स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है। सरकार आमजनों के हित के लिए योजनाएं बना कर उसे क्रियान्वित कर रही है। सरकार जनआकांक्षाओं को ध्यान में रख कर फैसले लेकर कार्य कर रही है।
मंत्री श्री सोरेन ने कहा कि सरकार अबुआ आवास योजना लेकर आयी ताकि बेघरों को घर मिले। हर खेत को पानी मिल सके इसके लिए सिंचाई योजनाओं के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। आवागमन के लिए बेहतर सड़क हो इसके लिए भी सरकार लगातार कार्य कर रही है। मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने से दुमका जिला में ही कई गंभीर बीमारी का ईलाज हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस गति से सरकार विकास का कार्य कर रही है उसका परिणाम धरातल पर दिखाई दे रहा है। यहां के नौजवानों को रोजगार के लिए परदेश नहीं जाना पड़े इसके लिए भी सरकार गंभीर है। बहुत जल्द यहां के नौजवानों के लिए सरकार रोजगार की व्यवस्था हेतु महत्वपूर्ण कदम उठायेगी। यह आपकी सरकार है आपके समस्याओं को दूर करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक ससमय पहुँचे इसके लिए सरकार गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि 25 से 49 आयु वर्ग की बहन बेटियों को आर्थिक सहायता सरकार देने जा रही है। युवाओं को स्वरोजगार के लिए कम दर पर ऋण मिले इसके लिए सरकार मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना संचालित कर रही है। मंत्री पथ निर्माण विभाग ने जिस रिंग रोड का आज उदघाटन किया है वह इस क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर का साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार क़ृषि के क्षेत्र में प्रगति के लिए सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी कार्य कर रही है।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि पिछले 5 साल में सरकार ने विकास की एक नयी नींव रखी है। लोगों के जीवन को बेहतर करने के लिए कई कार्य किये गये हैं। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सरकार ने जरूरतमंद व्यक्तियों के घर तक पहुँच कर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया है।
मंत्री बसंत सोरेन ने फूलो झानो चौक में दुमका बायपास रोड का उदघाटन किया।
कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल,डीआईजी संजीव कुमार, उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, जिला परिषद अध्यक्ष पाकुड़ जुली हेम्ब्रम उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन