दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका ने जामताड़ा को फाइनल में 03-00 से परास्त कर जीता खिताब

दुमका: झारखण्ड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वावधान में पिछले तीन दिनों से दुमका के कमार दुधानी स्थित आउटडोर में जारी प्रमंडलस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का को समापन हो गया। बुद्धवार को जूनियर बालक वर्ग(17 वर्ष से कम आयु) के स्कूली बच्चों के लिए आयोजित प्रतियोगिता के रोचक फाईनल मुकाबले में दुमका ने जामताड़ा को 03-00 से परास्त कर फाइनल का खिताब जीत लिया।
इसप्रकार बालक लर्ग U17 में उ वि शिकारीपाड़ा दुमका,U17 बालिका वर्ग में +2 बा उ. वि. दुमका तथा U14 बालक वर्ग में संत जोसेफ उ वि शिकारीपाड़ा टीम ने खिताब पर कब्जा जमा कर राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता हासिल कर ली।
तीसरे स्थान के लिए सेमीफाइनल में हारी दोनों टीम क्रमशः गोड्डा और पाकुड़ के बीच काफी संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ जिसमें पाकुड़ ने गोड्डा को एकमात्र गोल से हराया।
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टाइब्रेकर के माध्यम से जामताड़ा ने गोड्डा को 03-02 से हराकर फाइनल की टिकट ली थी। निर्धारित समय तक दोनों ही टीम कोई भी गोल कर पाने में असफल रही थी। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दुमका ने पाकुड़ को 05-00 से रौंदकर बढ़े हुए मनोबल के साथ फाइनल में शान से प्रवेश किया था।
इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गोड्डा ने टाईब्रेकर तक चले मुकाबले में साहिबगंज को 05-04 तथा पाकुड़ ने देवघर को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 01-00 से परास्त कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
ज्ञात हो कि दुमका जिला का प्रतिनिधित्व उ. वि. शिकारीपाड़ा, जामताड़ा जिला का प्रतिनिधित्व राजकीयकृत +2 उ. वि. नाला, देवघर जिले का प्रतिनिधित्व +2 उ. वि. सोनारायठाढ़ी, गोड्डा जिला का प्रतिनिधित्व सेंट फ्रांसिस उ. वि. पोड़ैयाहाट,साहिबगंज जिला का प्रतिनिधित्व +2 उ. वि. बड़हरवा तथा पाकुड़ जिला का प्रतिनिधित्व +2 उ. वि. डुमचीर अमड़ापाड़ा की टीम कर रही थी। ये सभी टीमें अपने- अपने प्रखण्ड और जिले की श्रेष्ठ टीम थी।
विजेता खिलाड़ियों को जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे, झारखंड शिक्षा परियोजना के एडीपीओ सुमंत कुमार तथा क्षेत्र प्रबंधक सूरज पांडे ने ट्राफी के साथ मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा विजेता टीम को राज्य स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर संताल परगना को गौरवान्वित करने की शुभकामनायें दी। मंच का संचालन शिक्षक मदन कुमार ने की।
आयोजन की सफलता में शिक्षक मदन कुमार सहित शारीरिक शिक्षक ज्ञान प्रकाश ठाकुर, अमित कुमार, रिशु आनंद, कुलदीप सिंह पप्पू कुमार यादव, परितोष खान, मोइम अंसारी, असीम हेंब्रम, शिवराम सिमोन टुड्डू, जोसेफ मुर्मू, जूली किरण मुर्मू, रामानंद घोष, सुब्रतो घोष,सचिन कुमार, सृष्टिपद मंडल, प्रीतम मरांडी, संजीव कुमार सिंह, सुरंजन घोष, इंदु कुमारी, सुहागिन सोरेन, हितेश कुमार साह, दीपांकर कुमार मंडल, मनीषा भारती संपद मंडल, मानवेंद्र कुमार, अलका कुमारी, राजेश कुमार, काजल हाजरा, सुमित राय तथा अरका घोष आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही। मैच में रेफरी की भूमिका इग्नेशियस टुड्डू,बरका किस्कू, दिलीप हेम्ब्रम तथा रुबीन सोरेन ने निभायी।

रिपोर्ट- आलोक रंजन