देवघर: मोहनपुर आवासीय परियोजना के लाभुकों का राज्य स्तरीय विशेषज्ञ द्वारा डोर टू डोर किया जा रहा विजिट
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत निर्माणाधीन किफायती आवास परियोजना के लाभुकों का डोर टू डोर विजिट 10 दिवसीय दौरे पर आए राज्य स्तरीय विशेषज्ञ एवम निगम के पदाधिकारी /कर्मचारी द्वारा किया जा रहा है। साथ ही उन्हें क़िस्त की राशि जमा करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
ज्ञात हो की सावन के बाद 168 आवासों का गृह प्रवेश का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही बैंको से समन्वय स्थापित कर लोन दिलाने हेतु भी प्रयास किया जा रहा है। लोन पे आश्रित लाभुकों को शिफ्ट करते हुए अन्य ब्लॉक में आवंटन किया जाएगा एवं एक दो किस्तों में पूर्ण राशि देने वाले लाभुकों को प्राथिमिकता के आधार पर पूर्ण ब्लॉक में शिफ्ट किया जाएगा। कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह राज्य स्तरीय विशेषज्ञ रविशंकर सिन्हा, तकनीकी विशेषज्ञ नवनीत राज निगम के विक्रम और विकास उपस्थित थे।