कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी के बच्चों ने एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में दिखाया अपना दम


डीएवी कोडरमा के बच्चों ने नेशनल कैडेट कोर जो एकता और अनुशासन के साथ साथ साहस में सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करता है उसमें भी जाकर अपनी सफलता का परचम लहराया। डीएवी कोडरमा के एनसीसी छात्र कुमार अंश, रौनक कुमार, मो० तहरीम, शोएब खान, प्रिंस कुमार राज, प्रत्यूष पहाड़ी, नैतिक शर्मा, एवं कक्षा दसवीं के रौनक कुमार यादव ,शान कुमार, करण कुमार यादव ,आयुष सिंह, समर कुमार सिंह, उमा ईशान पाठक, बाबू युवराज, श्रेयांश कुमार, अनूप कुमार यादव, आदित्य कुमार ,श्रवण कुमार ,तेज प्रताप तेजस्वी,रितेश कुमार पंडित, सुमन कुमार, मोहम्मद सोहेल आलम संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। विद्यालय की ओर से एनसीसी में पहली बार शामिल होने वाली छात्रा कक्षा नवमी की आकांक्षा रानी कैम्प में भाग लेकर काफी खुश नजर आयी। उन्होंने भी दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। वहॉं हुई विभिन्न प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना वर्चस्व बनाए रखा। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में उमा ईशान पाठक ,श्रेयांश कुमार, तेज प्रताप सुमन कुमार ,सोहेल आलम, अनूप यादव, रौनक कुमार यादव ,रौनक कुमार मोहम्मद तहरीन खान ,रितेश कुमार पंडित और आकांक्षा रानी ने जीत दर्ज करते हुए मेडल प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में रस्सी खींच प्रतियोगिता में उमा ईशान पाठक सुमन कुमार और तेज प्रताप ने अपनी पहचान बनाते हुए जीत दर्ज की और मेडल प्राप्त किया।

विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी और कहा नेशनल कैडेट कोर बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने वाला संगठन है जो भारतीय हाई स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों से कैडेटों की भर्ती करता है। यह दुनिया का सबसे प्रसिद्ध वर्दीधारी युवा संगठन है, जो शारीरिक फिटनेस, नेतृत्व, अनुशासन, एकीकरण, साहसिक कार्य, सैन्य और सामुदायिक विकास जैसे क्षेत्रों में सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करता है। हमारे बच्चे एनसीसी से प्रशिक्षित होकर भविष्य में देश और समाज को जरूर अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करने के लिए विद्यालय के शिक्षक एएनओ अनिल कुमार की सराहना की। साथ ही बच्चों को प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 45 बटालियन के जवान बीके वर्मा को धन्यवाद ज्ञापित भी किया।