देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: 7 जुलाई को मैट्रिक एवं इंटर के सफल प्रतिभागी स्वामी विवेकानंद एवं योगमाया प्रतिभा सम्मान से नवाजे जाएंगे

स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान, योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट तथा साइंस एंड मैथेमेटिक्स डेवेलपमेंट आर्गेनाईजेशन के संयुक्त बैनर तले, स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि सप्ताह के अवसर पर सात जुलाई को होटल न्यू ग्रैंड स्थित सिद्धि विनायक बैंक्वेट हॉल के भव्य सभागार में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं अन्य बोर्ड के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा – 2024 में उत्तीर्ण होने वाले 39 सफल विद्यार्थियों को विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र राय, मैत्रेया स्कूल की प्राचार्या विनीता मिश्रा, देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रवि केशरी, साइंस आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय सचिव, आईकन ऑफ झारखण्ड पुरस्कार विजेता डॉ. जय चन्द्र राज, विवेकानंद संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह व अन्य अतिथियों के करकमलों से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में इस वर्ष 85 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद टैलेंट अवार्ड जबकि 84.9 प्रतिशत अंक से कम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को योगमाया प्रतिभा सम्मान की मानद उपाधि से अलंकृत की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल के प्रियांशु राज, आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय, रोहिणी की खुशी पांडेय, आगरपाड़ा स्वामी विवेकानंद, कोलकाता की समृद्धि सिंह, डीएवी मॉडल स्कूल, दुर्गापुर, बर्धमान, पश्चिम बंगाल के आशुतोष कुमार, माउंट लिटेरा जी स्कूल के समीर वत्सल, देवघर संत फ्रांसिस स्कूल के अभिज्ञान, सनराइज द्वारिका ऐकैडेमी की सोनम श्री, ब्लू बेल्स स्कूल की सृष्टि शिखा, नैन्सी प्रिया, प्राची कुमारी, प्रिन्सी कुमारी बर्णवाल, राम मन्दिर बीपीजे उच्च विद्यालय की सौम्या वर्मा, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रिखिया के नयन कुमार, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सरसा की अर्चना कुमारी, देवसंघ नेशनल स्कूल की सुस्मि बनर्जी एवं देवघर संत फ्रांसिस स्कूल के दिव्यांशु सत्यम को स्वामी विवेकानंद टैलेंट अवार्ड से जबकि आशुतोष विद्यालय की अंजलि कुमारी, माही कुमारी, किट्टु कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, रिया कुमारी, निरू कुमारी, मेघा सिंह परमार, अनिशा कुमारी, वर्षा कुमारी, ऋषिका कुमारी, देवघर संत फ्रांसिस की आस्था केशरी, रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय की श्रुति वर्मा, प्रीति कुमारी व तनिशा कुमारी राय, ब्लू बेल्स स्कूल की सानिया बर्णवाल, आयशा परवीन, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के आयुष संतोषी, राम मन्दिर बीपीजे उच्च विद्यालय की खुशी कुमारी, जसीडीह पब्लिक स्कूल के मयंक कुमार राय, सनराइज द्वारिका ऐकैडेमी की शिवांगी केशरी व जानवी केशरी सोनम श्री, देवघर महाविद्यालय की मुस्कान कुमारी एवं मॉर्निंग बेल्स ऐकैडेमी, श्यामनगर, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल के ऋक्देव भौमिक, जी.एन. Singh प्लस टू हाई स्कूल, कुकराहा के ऋषि राज एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सरसा की कनिष्का केशरी को योगमाया प्रतिभा सम्मान की मानद उपाधि से अलंकृत की जाएगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए रामकृष्ण मिशन एवं रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी गौतमानंद जी महाराज, पत्र के माध्यम अपनी शुभकामना प्रेषित की हैं।