दुमका: दो बाईकों की आपसी टक्कर में तीन घायल
बासुकीनाथ: शुक्रवार के दिन बासुकीनाथ नोनीहाट मुख्य मार्ग स्थित बैंगनथरा गांव के समीप दो बाईकों की आपसी भिडंत में बाईक पर सवार तीन लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जाती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में से एक की पहचान सरैयाहाट थाना क्षेत्र के ऊपर चकवा गांव निवासी जयशंकर दर्वे (उम्र 30) के रुप में हुई जो अपने बाइक से बासुकीनाथ आ रहा था। जबकि विपरीत दिशा से पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के सिल्ली पहाड़ी गांव निवासी अब्दुल मन्नान अंसारी एवं अमजद मियां एक साथ बुलेट पर सवार होकर बासुकीनाथ से नोनीहाट की ओर जा रहा था। यात्रा के दौरान बैगनथारा मोड़ से से पहले तेज गति के कारण दोनो की बाईक की जोरदार टक्कर आपस में हो गई । जिससे दोनो बाईक में सवार तीनो लोग गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जरमुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया।
मौके पर मौजुद चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल जयशंकर दर्वे एवं अब्दुल मन्नान अंसारी को बेहतर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया गया। जहां सिर में गंभीर चोट लगने के कारण जयशंकर दर्वे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दुमका से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जरमुंडी के सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन कुमार मंडल ने घायलों के इलाज के लिए सीएचसी जरमुंडी से लेकर दुमका तक सहयोग किया।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा