दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: डीडीसी ने जामा में आधा दर्जन संस्थानों एवं योजनाओं का किया निरीक्षण, 5 कर्मियों से कारण पृच्छा का दिया निर्देश

जामा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे विकास योजनाओं का शनिवार को उपविकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने निरीक्षण किया एवं उसके पश्चात कर्मीयों के साथ समीक्षा बैठक किया। उन्होंने बेदिया पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र सीताकोहबर पहुंच कर निरीक्षण किया वहाँ की व्यवस्था को देखकर काफी नराजगी व्यक्त करते हुए आंगनबाड़ी सेविका से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। वहीं मध्य विद्यालय सीताकोहबर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के शिक्षक का वेतन रोकने का निर्देश दिया। वहीं रसोईया द्वारा साफ सफाई से भोजन नहीं बनाने के कारण उससे भी स्पष्टीकरण मांगा गया। साथ ही सिताकोहबर गांव के जलमिनार का निरीक्षण भी किया। उसके पश्चात भैरवपुर पंचायत के भैरवपुर गांव में मनरेगा योजना के तहत 4 एकड़ में लग रहे आम बागवानी के लाभुक मधुसदन मंडल, अजय राउत एवं बजरंगी राउत को बागवानी के रख रखाव को लेकर दिशा निर्देश दिया। साथ ही चतरा गांव में लाभुक बेबी शील एवं बसंती टुडू के आबुआ आवास का भी निरीक्षण किया। उसके पश्चात आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्र जामा पहुंच कर प्रशिक्षण का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के उपरांत डीडीसी द्वारा प्रखंड सभागार भवन में सभी कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में मनरेगा योजना, अबुआ आवास एवं 15 वीं वित्त के तहत चल रहे योजनाओं के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी, जिसमें रोजगार सेवक रूपेश कुमार एवं शिवचरण सोरेन से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।
इस मौके पर बीडीओ डॉ विवेक किशोर, बीपीआरओ अशोक कुमार गुप्ता, बीपीओ सीताराम मुर्मू , गीता टुडू, सहायक अभियंता गुंजन राज, कनीय अभियंता बिष्णु राज, अनिकेत गुप्ता, रंजन हेम्ब्रम, कपील कर्ण, पवन कुमार, विशाल गौरव, पंचायत सचिव सुनील बास्की, रोजगार सेवक रविन्द्र कुमार, राजेश कुमार, सौरभ केसरी, संगीता टुडू आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे