भाविप देवघर शाखा द्वारा आयोजित हेल्थ कैंप में 167 मरीजों का हुआ इलाज
भारत विकास परिषद देवघर शाखा ने परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज मोहनपुर प्रखंड के रढ़िया पंचायत भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। पूर्वाहन 11:00 बजे से 2:00 बजे तक चले शिविर में कुल 167 मरीजों का इलाज किया गया एवं चिकित्सा सलाह तथा दवाइयां दी गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता और स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर अतिथियों, डॉक्टर्स और परिषद के सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित किया तथा सबने समवेत वन्दे मातरम गीत गाया। अपने प्रारंभिक उद्बोधन में शाखा के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने मंचासीन सभी अतिथियों, सेवा का मौका दे रहे ग्रामीण मरीजों, मोहनपुर स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों, ग्राम ज्योति के कर्मियों और परिषद के सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, देवघर के अध्यक्ष डॉक्टर डी. तिवारी एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्पिता गांधी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस स्वास्थ्य शिविर में मेडिसिन (फिजिशियन) डॉ. सुनील कुमार सिन्हा, डॉ. डी तिवारी एवं न्यूरो फिजिशियन डॉ. शिवांगी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पिता गांधी एवं डॉ. आकांक्षा राज, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कनिका मनाली, सर्जन डॉ. राजीव पांडेय एवं दंत चिकित्सक डॉ. हर्ष आर्यन एवं डॉ. दीक्षा भारती ने मरीजों का इलाज किया। इसके अलावे डॉ. एन सी गांधी को भी आना था, लेकिन वे किसी जरूरी कारण से नहीं आ पाए। लगभग 15 मरीज जो आंख दिखलाने आए था, उनका कल डॉ. गांधी के क्लिनिक में मुफ्त इलाज किया जाएगा।
शिविर में चिकित्सा सलाह के अलावा शुगर, ब्लड प्रेशर एवं हीमोग्लोबिन टेस्ट की भी व्यवस्था की गई थी। एनीमिया पीड़ित महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की गोली भी वितरित किया गया।
शिविर के सफल संचालन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर के स्वास्थ्य कर्मियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर के आयोजन और स्थानीय व्यवस्था में रढ़िया पंचायत के मुखिया श्री मुकेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने पिछले तीन दिनों से पंचायत के सभी गांव में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को प्रचारित प्रसारित किया और आज स्वयं पूरे समय रहकर शिविर की सफलता में योगदान दिया। परिषद ने उन्हें विशेष रूप से अंग वस्त्र और पुस्तक देकर सम्मानित किया। सभी डॉक्टर्स को परिषद के सदस्यों ने एक-एक पुस्तक भेंट कर उनका सम्मान किया। शिविर के सम्पूर्ण व्यवस्था को पूरा करने का भार ग्राम ज्योति संस्था के सचिव सह परिषद के सेवा संयोजक पशुपति कुमार ने अपने स्तर से उठाया। उनकी संस्था के सभी कर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक शिविर संचालन के कार्यों में सहयोग किया।
स्वास्थ्य शिविर में भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष ई. प्रकाश चंद्र सिंह, संरक्षक ई. एसपी सिंह, डॉ. सुनील सिन्हा, डॉ. गोपाल वर्णवाल, अध्यक्ष आलोक मल्लिक, उपाध्यक्ष ई. अभय कुमार, सचिव श्रीमती पुष्पा सिंह, संगठन सचिव एसपी भुईयां बिलास, कोषाध्यक्ष रंजीत बरनवाल, सेवा संयोजक पशुपति कुमार, सदस्य श्रीमती कंचन शेखर, श्रीमती प्रीति कुमारी, प्रशांत कुमार सिन्हा, प्रो. परिमल सिंह, राम किशोर सिंह ने पूरे समय शिविर में उपस्थित रहकर शिविर को सफल बनाया।