दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: अनियंत्रित टेलर के चपेट में आने से एक की मौत, दो बाइक सवार गंभीर, टेलर का चालक भी घायल

जामा थाना क्षेत्र के भागलपुर दुमका मुख्यमार्ग पर महारो रेलवे ओवरब्रिज के पास रविवार को टेलर और बाइक के टक्कर में एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि दो बाइक सवार एवं टेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लिया एवं घायलों को इलाज के लिये फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया। इस दौरान कुछ देर के लिये सड़क जाम की स्थिति बनी। लेकिन दुर्घटनाग्रस्त टेलर को सड़क से साइड कराकर आवागमन को बहाल किया गया।
जानकारी के अनुसार टेलर भागलपुर के तरफ से आ रहा था। जो अनियंत्रित होकर पहले आम के पेड़ में टक्कर मारा फिर घूमकर लोहा के गार्डवाल में टक्कर मारा। इसी दौरान जामा के तपसी गांव से नाग पूजा में शामिल होकर लौट रहे तीन बाइक सवार उक्त टेलर के चपेट में आ गये। जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त टेलर का चालक अपने केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण एवं पुलिस की मदद से घायल चालक को बाहर निकाला गया। जिसका इलाज भी फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक नयन पाल उम्र 18 वर्ष के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि उसका चचेरा भाई चयन पाल गंभीर रूप से घायल बताया जाता है। दोनों मुफसिल थाना क्षेत्र के मुखराली गांव का रहनेवाला है। जबकि तीसरा बाइक सवार मिथुन पाल रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिलठा का रहनेवाला बताया जाता है।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे