सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिंहा के निर्देश पर विश्व जनसंख्या दिवस जागरूकता अभियान के लिए प्रभात फेरी पुराना सदर अस्पताल देवघर से जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज भगत, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबन्धक सुनील मणि त्रिपाठी ,राज्य प्रशिक्षक सुधांशु पांडे, बीटीटी शंकर दयाल के नेतृत्व में ANMTC की प्रशिक्षु एएनएम द्वारा किया गया।
इसके अलावा प्रभात फेरी में विश्व जनसंख्या दिवस का नारा विकसित भारत की है पहचान परिवार नियोजन हर दंपति की शान, छोटा परिवार सूखी परिवार संबंधित नारों से गुंजायमान हुआ। साथ ही सदर अस्पताल के सभागार में विश्व जनसंख्या दिवस का ऑनलाइन संबोधन माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा के संबोधन से शुरू हुआ। ऑनलाइन संबोधन के पश्चात विश्व जनसंख्या दिवस का जिला स्तरीय उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती किरण कुमारी के द्वारा सदर अस्पताल की परिसर में संपन्न कराया गया ।सिविल सर्जन डॉ रंजन सिंहा के द्वारा बताया गया कि विश्व जनसंख्या दिवस पर उपस्थित सहिया के कार्यों की सराहना माननीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार द्वारा भी किया गया है। और उनके कार्यों के बल पर ही परिवार कल्याण कार्यक्रम को बढ़ाया जा रहा है ।योग्य दंपतियों को उनकी चॉइस के आधार पर अस्थाई और स्थाई विधी की उपलब्धता सभी संस्थाओं पर उपलब्ध कराई जा रही है। केंद्र द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तत्पर है। जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया की दूर-दराज इलाकों में परिवार नियोजन कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार सहिया बहनों के द्वारा किया जा रहा है ।उनके द्वारा छोटा परिवार सुखी परिवार के सिद्धांत पर बल दिया गया। लड़की की शादी 21साल में ,पहले बच्चा शादी के दो साल के बाद, पहला और दूसरा बच्चों के बीच में तीन साल का अंतर रखना का संदेश दिया गया। विश्व जनसंख्या दिवस पर अवसर पर दो महिला बंध्याकरण डॉ रवि रंजन के द्वारा एवं दो अंतरा इंजेक्शन सदर अस्पताल में लगाया गया। नई पहल किट का वितरण नव दंपति को किया गया।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम नीरज भगत, डीपीसी प्रवीण सिंह, जिला लेखा प्रबंधक ब्रजेश झा, शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी, डाटा मैनेजर मुकेश कुमार, जिला VBD सलाहकार गणेश यादव, बी टी टी सहिया उपस्थित थे।