दुमका: केंद्रीय मंत्री से मिले पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल
जामा: संथाल परगना पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के उपाध्यक्ष इंद्रकांत यादव एवं सामाजिक कार्यकर्ता सह सरसाबाद पंचायत मुखिया राजू पुजहर के अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को गिरिडीह स्थित परिसदन में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात कर 8 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौपा, जिसमें दुमका जिला के सहित झारखंड राज्य में पिछड़ा वर्ग को नौकरी एवं शिक्षा में समुचित आरक्षण देने की बात कही। झारखंड राज्य गठन के बाद से ही पिछड़ा वर्ग का आरक्षण शून्य कर दिया गया है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जातिगत जनगणना करा कर अभिलंब पिछड़ों के अनुरूप आरक्षण देने, पिछड़ा वर्ग आयोग के अनुशंसा के आलोक में तत्काल दुमका सहित झारखंड राज्य में पिछड़ा वर्ग को 36% आरक्षण दिया जाए, झारखंड सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रतियोगिता परीक्षा के 510 पदों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाला गया है जिसमें बीसी 2 को निर्धारित 6% की जगह मात्र 1.5% आरक्षण दिया गया हैं।
नियमानुसार 510 रिक्त में 30 पद पर बीसी 2 के लिए मात्रा 7 पद पर आरक्षित करना कहीं ना कहीं बड़ी साजिश हुआ हैं इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई करावें। प्रतियोगिता परीक्षा में छात्र-छात्राओं को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से 300 से 400 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र दिया जाता है उसमें सुधार कर अपने गृह जिला के बगल के जिला में परीक्षा केन्द्र दिया जाना चाहिए। ट्रिपल टेस्ट कराकर ही नगर निकाय चुनाव शीघ्र करावें। दुमका जिला में पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था करावें। पंचायत को इकाई मानकर अनुसूचित क्षेत्रों का निर्धारण करते हुए सभी एकल पदों का आरक्षण सुनिश्चित किया जाय ताकि पिछड़ी जातियों को भी मुखिया, प्रमुख एवं जिला परिषद का अध्यक्ष बनने का मौका मिले। प्रत्येक पंचायतों में हाई स्कूल और प्रखंडों में डिग्री कॉलेजों का निर्माण कराया जाय। वहीं जामा प्रखंड के बागझोपा गांव में रेलवे हाल्ट बनाने को लेकर एक ग्रामीण मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में आनंदी राउत, शंभू पंडित राजकिशोर यादव, परमानंद यादव आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे