जलार्पण को लेकर बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, आस्था के आगे व्यवस्था हुई नतमस्तक
बासुकीनाथ: रविवार के दिन प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर आगंतुक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आगंतुक श्रद्धालुओं ने कतार में लगकर भी बड़ी मुश्किल से बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा बासुकीनाथ का स्पर्श पूजा किया। श्रद्धालुओं को कतार में लगकर भी बाबा मंदिर में प्रवेश करने के लिए अपने बारी का देर तक प्रतीक्षा करना पड़ा। बाबा मंदिर के निकासी द्वार से रसूख वाले श्रद्धालुओं का बाबा मंदिर में प्रवेश करना और देर तक गर्भगृह में पूजा करना कतार में लगे सामान्य श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है, जिससे कतार में लगे श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना प्रत्येक दिन करना पड़ रहा है। रसूख वाले श्रद्धालुओं के साथ वी आई पी श्रद्धालुओं द्वारा भी गर्भगृह में देर तक पूजा अर्चना करना भी कतार में खड़े साधारण श्रद्धालुओं के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। कतार में लग साधारण श्रद्धालुओं को फिर भी कोई मलाल नहीं होता है। बस गर्भगृह में प्रवेश कर अपने आराध्य देव पर जलार्पण करना और शिवलिंग का स्पर्श करने के बाद कतार में लगकर देरी से पूजा अर्चना करना भी उन्हें सुखमय लगता है।
ज्ञातव्य हो कि राजकीय श्रावणी मेला 2024 बासुकीनाथ में आगामी 22 जुलाई (सोमवार) से प्रारंभ होने जा रहा है। राजकीय श्रावणी मेला 2024 का उद्घाटन 21 जुलाई रविवार को आषाढ़ पूर्णिमा को होने की संभावना है। राजकीय श्रावणी मेला के लिए मात्र एक सप्ताह का ही समय शेष बचा है। श्रावणी मेला 2024 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर शोर से जारी है। आगंतुक श्रद्धालुओं को कहीं किसी तरह का परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े इसका विशेष इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। आगामी श्रावणी मेला 2024 को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी विभाग सक्रिय हो गया है।
रविवार को तीन बजे संध्या तक आगंतुक श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी गई। आषाढ़ महीना में भी केसरिया रंगो में रंगे श्रद्धालुओं का बासुकीनाथ आना जारी है। रविवार को आगंतुक श्रद्धालुओं ने दर्जनों धार्मिक अनुष्ठानों को अपने अपने तीर्थपुरोहितो के माध्यम से संपन्न कराया। समाचार प्रेषण तक श्रद्धालुओं का आना जारी था।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा