देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: झारखंड सरकार के नव नियुक्त मंत्री दिपिका सिंह पांडेय का हुआ अभिनंदन

देवघर जिला कांग्रेस कमिटि द्वारा पार्टी कार्यालय में झारखंड सरकार के नव नियुक्त कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग तथा आपदा प्रबंधन के मंत्री दिपिका सिंह पांडेय का भव्य स्वागत अभिनंदन-सह-स्वागत समारोह आयोजित करके किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने स्वागत संबोधन में सर्व प्रथम मंत्री दिपिका सिंह पांडेय का देवघर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से बाबा वैद्यनाथ की इस पावन धरती पर उनका स्वागत व अभिनंदन करते हुए अनंत बधाईयां दी। वहीं पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच समय देने के लिए उनका बहुत-बहुत आभार प्रकट किया।
पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के जोरदार स्वागत से मंत्री दिपिका सिंह पांडेय अभिभूत होते हुए बताई कि आज पार्टी ने एक कार्यकर्ता को जितना पद और सम्मान दिया,वो मेरे लिए बहुत है। आज मैं जो कुछ हूॅं वह आप जैसे सहयोगी साथियों एवं कार्यकर्ताओं के बदौलत हैं, यह आपका स्नेह और प्यार का नतीजा है।


झारखंड सरकार के साथ अपने मंत्रालय के कार्यों पर उन्होंने बताई कि सरकार गठन के पश्चात करीब ढाई से तीन वर्षों तक कोरोना जैसे महामारी में सरकार ने काम कर उससे निजात पाया। जिस प्रकार से हम लोगों को केंद्र सरकार द्वारा बार-बार अस्थिर करने का प्रयास किया गया, जिसके लिए समय-समय पर हमें विश्वास मत हेतु फ्लोर टेस्ट कराना पड़ा। हमें कार्य करने में पूर्ण रूप से बाधित किया गया। राज्य का पैसा चाहे जीएसटी हो या रायल्टी राज्यांश नहीं दिया गया। केन्द्र का सहयोग कभी मिला ही नहीं, बाबजूद राज्य सरकार ने ऐसा कार्य किया, जिसको आज दूसरे राज्य अपना रहे हैं। चाहे सर्वजन पेंशन योजना हो या अबुआ आवास या फिर सावित्री बाई फुले योजना, इस प्रकार के की दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाऐं लाकर हमारी सरकार ने एक इतिहास रच दिया है। केन्द्र सरकार ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास का आवंटन बंद कर दिया,ऐसी स्थिति में राज सरकार ने गरीबों के लिए तीन कमरे का अबुआ आवास लाकर गरीबों को छत देने का किम कर रही है।
कृषि विभाग तहत घोषणा थी कि दो लाख रुपए तक कृषि ऋण माफ की जाएगी, जिसमें पच्चास हजार तक ऋण माफी हुआ था। मंत्री का पदभार लेते ही किसानों का दो लाख तक ऋण माफी का स्वीकृति दे दिया गया है। सुखाड़ राहत की जो भी राशि भुगतान में अड़चनें थी उसे दूर किया जा रहा है। समय पर किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए सारे कार्य तेज गति से कर दिए गए हैं। गोपालकों के लिए प्रति लीटर 3 रुपए की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 5 रुपए करने की फाइल बढ़ा दी गई है। लंबे समय से कृषक मित्रों की जो भी मांगें थी,उसको गंभीरता पूर्वक लेते हुए जल्द निष्पादन कर दिया जाएगा। हमारा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है और इसका बढ़ावा के लिए तालाब जीर्णोद्धार,पी.टी.डीप बोरिंग एवं सिंचाई के अन्य साधनों से लेकर खाद बीज एवं अन्य सुविधाओं के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा। समय कम है, केंद्र सरकार जल्द चुनाव करना चाहती है। ऐसे में हमारे लिए चुनौती है कि हम अपने विभाग का कार्य का परफॉर्मेंस सबसे बैहतर करें और अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहूंचा सकें।
कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए उन्होंने बताया कि हमारे कार्यकर्ताओं का मान सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी। आम जनों को लेकर जो भी समस्याऐं होगी,वह हमारे पास पहुंचते ही हम उसका निष्पादन हम प्राथमिकता के साथ करने का प्रयास करेंगें।
कार्यक्रम में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने भी पुष्प गुच्छ और बाबा बैद्यनाथ के मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी।


इस दौरान प्रदेश सचिव राजेंद्र दास,अवधेश प्रजापति, जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, वरिष्ठ नेता उपेंद्र प्रसाद राय, जियाउल हसन, सुधीर देव, अजीत सिंह, संजीव झा, युवा अध्यक्ष राहुल सिंह, आदित्य सरोलिया, प्रमिला देवी, चमेली देवी, शैलेश मालवीय, अजय कुमार, नगर अध्यक्ष रवि केशरी, प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव, हेमंत चौधरी, प्रदीप नटराज, संजीव चौधरी, जयशंकर शरण, मो बैलालुद्दीन, धर्मेंद्र सिंह, गणेश दास, अनंत मिश्रा, नित्यानंद सेवक, केदार दास, दीपक सिंह, विकास राउत, सुबोध राय, रजाऊल मुस्तफा, सुमित सिंह, चंद्रकिशोर दास, अश्विनी कुमार, विनोद मनी, सोनू राव, अटल मिश्रा, पीतांबर यादव, मो नौशाद, नारायण यादव, श्री कांत यादव, सयूब अंसारी, दिलीप यादव, इमरान असर्फी, चंद्रशेखर यादव, संजीव यादव, अभिनव राज, प्रितम भारद्वाज, सदाशिव राणा आदि सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।