कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी में क्लस्टर लेवल पर फुटबॉल एवं कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया, कोडरमा में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2024 के तहत क्लस्टर लेवल पर फुटबॉल एवं कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट में अंडर 17 में डीएवी कोडरमा, डीएवी बरही, डीएवी भरेच नगर एवं डीएवी गिद्दी ने भाग लिया। अंडर 14 फुटबॉल कोडरमा तथा भरेच नगर ने भाग लिया तथा कबड्डी मैच में डीएवी कोडरमा एवं डीएवी बरही ने भाग लिया ।

इस प्रतियोगिता के उद्घाटन सामारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा के डीएसपी जीतवाहन उराँव का आगमन हुआ।
टूर्नामेंट में आए सभी विद्यालय के खिलाड़ी अपने-अपने विद्यालय के झंडे के साथ मैदान में उपस्थित हुए। फिर टूर्नामेंट का आरंभ डीएवी गान से हुआ। मुख्य अतिथि जीतवाहन उराँव, डीएवी बरही के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह एवं डीएवी कोडरमा के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलित किया। फिर स्वागत गान हुआ। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य ने विभिन्न डीएवी विद्यालयों से आए हुए खिलाड़ियों को संबोधित किया। विद्यालय की स्पोर्ट्स कैप्टन प्रीति ने सभी खिलाड़ियों को निष्पक्ष तथा ईमानदारी से खेलने की शपथ दिलाई।

मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास होता है। खेल से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा बच्चों में सामुदायिक भावना का संवर्धन होता है । तत्पश्चात उन्होंने खिला़ड़ियों को शुभकामनाएँ दी तथा खेल अनुशासन एवं खेल भावना को बनाए रखने को कहा । फिर एक मनमोहक एवं उत्साहवर्धक एरोबिक डांस प्रस्तुत किया गया।
प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि के द्वारा गुब्बारे को छोड़कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया ।
फुटबॉल मैच जगन्नाथ जैन कॉलेज के प्राचार्य श्री मिथिलेश कुमार उपाध्याय, निसिकांत कर, सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारीऔर बरही के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह के देखरेख में हुआ। मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि ने फुटबॉल को किक मार कर किया। अंडर 17 फुटबॉल मैच का पहला कोडरमा तथा बरही के बीच खेला गया जिसमें कोडरमा विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल डीएवी गिद्दी तथा डीएवी भरेच नगर के बीच हुआ जिसमें गिद्दी विजयी रहा । फाइनल मैच डीएवी कोडरमा तथा डीएवी गिद्दी के बीच हुआ जिसमें डीएवी कोडरमा ने डीएवी गिद्दी को 5 गोल से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अंडर 14 फुटबॉल में डीएवी कोडरमा ने डीएवी भरेच नगर को 5 गोल से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
वहीं कबड्डी मैच डीएवी कोडरमा तथा डीएवी बरही के बीच हुआ जिसमें डीएवी कोडरमा ने डीएवी बरही को 34 अंको से हरा कर अपनी जीत दर्ज की। कबड्डी में प्लेयर ऑफ द मैच उमा ईशान पाठक रहा ।
विजेता टीम को निसिकांत कर, सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डीएवी संस्थान झारखंड जोन- एफ के द्वारा पुरस्कृत किया गया। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी दी गई तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल पहना कर उनके हौसले को और भी मजबूत किया गया। निसिकांत कर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया । सभी ने पूरी ईमानदारी एवं खेल भावना को ध्यान में रखते हुए खेले । उन्होंने खेल के महत्व पर भी प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को डीएनएस के राज्यस्तरीय खेल के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वचन देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स बच्चों को एक बड़ा प्लेटफार्म देता है जिसके माध्यम से बच्चे अपने पसंद के खेल में अपने भविष्य का निर्माण कर सकें ।
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ किया गया।