उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास पहुंचे देवघर, बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना
आज दिनांक 18.07.2024 को उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास का देवघर आगमन हुआ। इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुंग ने उनका स्वागत जसीडीह रेलवे स्टेशन पर किया। जिसके पश्चात माननीय राज्यपाल महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर देवघर परिसदन में दिया गया।
इसके बाद राज्यपाल रघुवर दास ने कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। मंदिर में तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूरे वैदिक रीति रिवाज और मंत्रोच्चारण के संकल्प कराया गया। इसके बाद माननीय राज्यपाल ने मंदिर के गर्भ गृह पहुंचकर पवित्र द्वादस ज्यातिर्लिंग का जलाभिषेक किया और मत्था टेककर मंगलकामना की।
देवघर दौरा के क्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास कुष्ठ आश्रम पहुंचे एवं वहां की सभी गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मैं जब भी कुष्ठ आश्रम आता हूं तो मुझे यहाँ लोगों में नारायण का दर्शन होता है और आत्म संतुष्टि मिलती है। उन्होंने वहां बनने वाली रसोई घर का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमंडलीय अध्यक्ष शिवकुमार सर्राफ, जिला अध्यक्ष विमल खेतान, अनिल झुनझुनवाला, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव पंकज मोदी, प्रभात कुमार सिंह, देवघर चेंबर के अध्यक्ष रवि केसरी एवं सैकड़ो के तादाद में नगर वासी उपस्थित थे ।