देवघर: मुख्यमंत्री के बाबा मंदिर पूजन कार्यक्रम में पंडा धर्मरक्षिणी सभा नदारद
आज झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन सहित कई वरीय पदाधिकारी के देवघर आगमन पर कहीं ख़ुशी कही गम की भी स्थिति नजर आई। कई संस्थाओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर उनका आभार प्रकट किया तो कुछ अपनी अर्जी लिए मायूस भी नजर आये।
इसी क्रम में पंडा धर्मराक्षिणी सभा के अध्यक्ष सह श्राइन बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर (डॉ) सुरेश भारद्वाज, महामंत्री निर्मल कुमार झा द्वारा लिखित एक विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि-
आज झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी का बाबा बैद्यनाथ जी के दर्शन के लिए आना काफी सुखद है, हम उनका अभिनंदन करते हैं।
लेकिन हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन एवं उनके पूजन इत्यादि किसी भी कार्यक्रम में पंडा धर्मरक्षिणी सभा को निमंत्रण नहीं दिया जाना एक गलत परंपरा की शुरुआत लग रही है। आज संपूर्ण पंडा समाज का प्रतिनिधित्व कराने वाली एकमात्र संस्था से विचार विमर्श, सम्मान एवं आशीर्वाद से जिस प्रकार से माननीय मुख्यमंत्री जी को वंचित रखा गया यह काफी दुखद है। माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं ऐसे अलगाववादी परंपरा को जन्म देने वाले प्रशासनिक अधिकारी अथवा अन्य को अवश्य चिन्हित करें। विशेष रूप से आने वाले 2024 के श्रावण मेला का सफल संचालन हेतु देवघर के पुरोहितों का सहयोग एवं सुझाव अवश्य लेना चाहिए था। प्रशासन के ब्यूरोक्रेसी के बीच बैठकर बगैर जनप्रतिनिधि एवं पंडित प्रतिनिधियों के कोई जमीनी कार्य की सच्चाई नहीं जानी जा सकती । मंदिर की समस्या के विषय में पूर्ण जानकारी ना हो सकना, यह श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए शायद कम हो सकता है । हम बाबा बैद्यनाथ जी के भक्त माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करते हैं, कि इस विश्व प्रसिद्ध और राजकीय मेला श्रवण में श्रद्धालुओं के हित को सर्वोपरि मन कर ही कार्य की रूपरेखा बनवाने का निर्देश दे ।