दुमका: सिंडिकेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में सोमवार को कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक हुई। बैठक में कुल 29 एजेंडों पर चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
ज्ञात हो कि एसकेएमयू में करीब डेढ़ साल बाद सिंडिकेट की बैठक हुई। अंतिम बैठक 14 फरवरी 2023 को तत्कालीन कुलपति प्रो. सोनाजरिया मिंज के कार्यकाल में हुई थी, तब से कुलपति का पद प्रभार में होने के कारण सिंडिकेट की बैठक नहीं हो सकी थी। सोमवार को भी राजभवन के आदेश पर सिंडिकेट की बैठक हुई।
उक्त बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में आयोजित की गई जिसमें विश्वविद्यालय की विभिन्न परिषदों, समितियों एवं बोर्डों में लिए गए निर्णयों पर विचार किया गया तथा उन्हें अनुमोदित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से अलग-अलग तिथियों में आयोजित क्रय-विक्रय समिति, अनुशासन समिति, भवन निर्माण समिति, वित्त समिति, अनुमोदन, वरिष्ठता एवं वेतन निर्धारण समिति, विद्या परिषद, संबद्धता एवं नवीन शिक्षण कार्यक्रम समिति, पदों का सृजन, अंतर्योजन एवं सेवा संपुष्टि समिति, परीक्षा समिति, विभिन्न अधिनियमों, अधिसूचनाओं, संकल्पों एवं राज्य सरकार द्वारा प्रेषित पत्रों आदि का अनुमोदन किया गया।
बैठक में संथाल अकादमी के लिए डेस्क, प्रोजेक्टर, स्मार्ट बोर्ड आदि की खरीद, विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के सामने पार्किंग, विश्वविद्यालय परिसर में वाई-फाई, शैक्षणिक भवन के ऊपरी तल के लिए एसी, विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के लिए स्मार्ट बोर्ड, विभिन्न मॉडल कॉलेजों के लिए पुस्तकों व अन्य उपकरणों की खरीद जैसे महत्वपूर्ण निर्णय को अनुमोदित किये गए।
बैठक में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. सत्यनारायण अधिकारी, डीएसडब्ल्यू डॉ. जयेंद्र यादव, वित्त पदाधिकारी डॉ. बिजय कुमार, प्रॉक्टर डॉ. राजीव कुमार, स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. तारणी प्रसाद सिंह, स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. नीलेश कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. सुरेंद्र झा, मधुपुर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती, साहेबगंज कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एसआई रिजवी और सनथ मरांडी शामिल हुए।
रिपोर्ट- आलोक रंजन