दुमका: विश्व प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ी कांवरियों की भीड़
बासुकीनाथ: विश्वप्रसिद्ध शिवनगरी बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में श्रावणी मेला के दुसरे दिन आगंतुक कांवरिया शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। आस्था श्रद्धा, भक्ति, विश्वास और समर्पण की भावना लिए देश विदेश के कांवरिया सुलतानगंज के अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा घाट से पवित्र अपने कंधे पर गंगाजल का कांवर लेके अपना पहला पड़ाव देवघर के बैद्यनाथ मंदिर में कई कष्टों, बाधाओं को पार कर बोलबम के पवित्र नारों को लगाते हुए 105 किमी की दुरी तय कर पहुंचते हैं। वहां बाबा बैद्यनाथ को गंगाजल से भरा एक जलपात्र से जलाभिषेक कर बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में अपना दूसरा गंगाजल से भरा जल पात्र से बाबा का जलार्पण कर अपनी कांवर यात्रा पुरी करते हैं।
मान्यता है कि बिना बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में हाजिरी लगाये बगैर बाबा धाम की यात्रा अधुरी मानी जाती है। बाबा बैद्यनाथ मंदिर को दीवानी और बाबा बासुकीनाथ को फौजदारी कोर्ट कहा जाता है।
मंगलवार के दिन बाबा बासुकीनाथ का मंदिर पट प्रातः तीन बजे मंदिर प्रबंधन द्वारा खोला गया। गर्भगृह की साफ सफाई के पश्चात दैनिक संपन्न होने वाले सरकारी पूजा को विधि विधान से संपन्न करने के बाद बाबा का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा