देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर सिविल सर्जन ने बताया, ऐसे बचें मच्छर जनित बीमारियों से

सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा के निर्देशानुसार एवं जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार के अनुश्रवण में देवघर जिले के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सभी 06 कम्युनिटी वॉलिंटियर्स द्वारा घर-घर जाकर कीट विज्ञान सह कंटेनर सर्वेक्षण, जन जागरूकता, बुखार सर्वेक्षण और लार्विसाइडल किटनाशक छिड़काव के साथ संभावित डेंगू चिकनगुनिया के रोगी के घर व आसपास में फाॅगिंग सहित बुखार पीड़ितों का आरडीके मलेरिया परीक्षण एवं एलाइज जांच हेतु ब्लड सेंपल संग्रहित किया गया।

सिविल सर्जन डॉ सिन्हा ने सभी जिले वासियों से अनुरोध किया है कि बरसात का या अन्य पानी एक सप्ताह से ज्यादा कहीं जमने नहीं दें। घर एवं घर के आसपास बाहर में अथवा छत पर बेकार पड़े बर्तनों आदि को हटा दें तथा पीने के पानी वाले बर्तन को रगड़कर साफ करने के उपरांत ही उसमें पानी भर एवं हमेशा ढंककर रखें अन्यथा ऐसी जगहों में ही मलेरिया एवं डेंगू आदि के मच्छर पनपते हैं। इन उपायों को करके ही हम लोग मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि जैसे मच्छर जनित बीमारियों से अपना व अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। देवघर जिला में बाहर राज्य एवं जिलों से संक्रमित होकर आने वाले व्यक्तियों यात्रियों के कारण जिले में इसका प्रसरण बढ़ रहा है।