राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के सफल संचालन को लेकर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 32 सूचना केन्द्र बनाये गये हैं। इन सभी सूचना केन्द्रों में मोबाईल की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, ताकि श्रद्धालुओं से त्वरित सम्पर्क स्थापित करते हुए उनके परिजनों से मिलाया जा सके। साथ ही मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की सूचना व सहायता हेतु कुल 32 सूचना केन्द्रों का फोन नंबर जारी किया गया है, जो निम्न है- दुम्मा-8757141096, कलकतीय- 8757141096 आध्यात्मिक भवन-8757147095 बांक-8757147144 सरासनी-8757141140 खिजुरिया-8757141265 रांगा मोड़ 8757141162 बाघमारा-8757147335 कोठिया-8757147630 भुरभूरा-8757141181 देवघर कॉलेज रेलवे स्टेशन-8757147659 हिन्दी विद्यापीठ-8757142518 नेहरू पार्क-8757147713 फुट ओवर ब्रिज-8757141229 सुविधा केन्द्र बाबा मंदिर-8757147570 भट्ठर धर्मशाला-8757147708 शिवगंगा गोलघर-8757142569 पुराना मीना बाजार-8757142531 बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन-8757142566 जसीडीह रेलवे स्टेशन-8757141217 आर एल सर्राफ-8757147369 बीएड कॉलेज-8757147461 तिवारी चौक-8757142557 जलसार चिल्ड्रेन पार्क-8757142515 सरकार भवन मोड़-8757147159 सिंघवा वाटर फिल्टर प्लांट-8757147198 कालीबाड़ी-8757147361 नंदन पहाड़-8757147316 बरमसिया-8757147720 कुमुदनी घोष रोड-8757147516 देवघर एयरपोर्ट देवघर 8757142430 है।