कोडरमा (शहर परिक्रमा)

डीएवी कोडरमा में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित


आज 26 जुलाई को डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा में कारगिल विजय दिवस पर उन शहीदों को याद किया गया जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपनी शहादत दी थी। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश सिंह ने विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के साथ वीर जवानों के वार मेमोरियल पर माल्यार्पण कर सैल्यूट किया। तत्पश्चात प्राचार्य एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने विक्रम बत्रा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर दसवीं की छात्रा श्रीजा शर्मा ने अंग्रेजी में एवं ग्यारहवीं विज्ञान वर्ग छात्रा प्रेरणा यादव ने हिंदी में देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों की जीवन गाथा एवं समर्पण को अपने वक्तव्य के द्वारा बच्चों को बताया । दसवीं कक्षा की तेजस्वी सिंह ने अमर जवानों की जीवन गाथा एवं शहादत पर एक कविता प्रस्तुत की । अभिषेक आयुष आदित्य अभिज्ञान ने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां ‘ पर सैनिकों की याद में ड्रामा प्रस्तुत किया।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने कारगिल विजय दिवस पर वीर जवानों की शहादत एवं बलिदान पर उन्हें याद करने एवं उनके परिवारों के प्रति श्रद्धा भाव रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जब हम लोग अपने-अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं तब हमारे देश के वीर नौजवान माइनस जीरो डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर में सीमा पर तैनात रहकर देश की रक्षा करते हैं। हम सभी को इन वीर योद्धाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर अपने देश की खातिर अपना जीवन बलिदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। यह दिन भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है। कारगिल विजय दिवस का आयोजन राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का एक शक्तिशाली प्रतीक भी है। यह दिवस संघर्ष की स्मृति को जीवित रखता है हमें इसे कभी भी नहीं भूलाना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार दूबे, जयदेव आचार्या, बलराम मिश्रा, क्रीती कुमारी ने बच्चों का दिशा- निर्देश व मार्गदर्शन किया ।