देवघर (शहर परिक्रमा)

14वीं जूनियर राज्यस्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप में देवघर को मिला स्वर्ण पदक

झारखंड स्विमिंग संघ के तत्वधान में 26 जुलाई से 28 जुलाई तक रांची खेलगांव में चलने वाले 14वीं जूनियर सब जूनियर राज्यस्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप में देवघर जिला स्विमिंग संघ के अगुवाई में 10 सदस्य टीम ने आज दूसरे दिन देवघर का खाता खुला।

बताते चले की देवघर स्विमिंग शार्क की खिलाड़ी ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक बालिका के प्रतिस्पर्धा में सौम्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक देवघर की झोली में डाला। जबकि बालक वर्ग में सचिन कुछ सेकंड से पदक चूक गए।
वही सबसे छोटी उम्र 7 साल की बालिका नायरा बाजपेई को भी चौथे स्थान से संतुष्ट होना पड़ा। अंशुमान, वंश और अनुराग कुछ खास नहीं कर पाए।
आशीष झा सचिव जिला खेल प्राधिकरण ने विषम परिस्थितियों में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। कुमैठा में पिछले 6 वर्ष से बना हुआ पर शायद खिलाडियों के प्रैक्टिस के लिए नही देने के मूड में नहीं है खैर हम खतरो से खेलते हुए नंदन पहाड़ तलाब में प्रैक्टिस करते रहेंगे जहां हर वर्ष दुर्घटना होती रहती है। वही टीम मैनेजर नवीन शर्मा ने बताया की कल भी मेडल आने का आसार है।
अगर स्विमिंग पूल होता तो शायद हम और 2 से 3 गोल्ड जीत सकते थे। कोच ज्ञान और कोच कृष्ण कुमार बरनवाल ने बताया की जल्द उपायुक्त से मिलकर बातो को रखेंगे ताकि बच्चो को सुविधा मिल सके।
सौम्या को स्वर्ण पदक जिला स्विमिंग के अध्यक्ष सुरेश आनंद झा सचिव गोपा पाठक कोषाध्यक्ष चन्दना झा, आजाद पाठक, संजय मालवीय, मधुरंजन मालवीय (छोटी) और स्विमिंग शार्क एकेडमी के सदस्यों ने बधाई एवं संघ के सभी सदस्यों ने बधाई दी।