देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना हेतु इस तारीख को लगाया जाएगा कैम्प

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक 27.07.2024 को विकास भवन सभागार में 21 वर्ष से 49 वर्ष की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के सफल संचालन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, देवघर द्वारा जिलान्तर्गत सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, एवं सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को दिनांक 03.08.2024 से 10.08.2024 तक उक्त योजना अन्तर्गत लगने वाले शिविर के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इसके अलावा सभी को जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपया दिया जायेगा। साथ ही योजना का लाभ शत-प्रतिशत महिलाओं तक पहुंचाने में आप सभी की भूमिका अहम होगी। योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को लगने वाले शिविर में आवेदन स्वयं उपस्थित होकर करना होगा। आवेदन के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक व वोटर कार्ड की छाया प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना है।