देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट -क्लस्टर लेवल में डीएवी, भंडारकोला ओवर ऑल चैंपियन


स्थानीय गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल ,भंडारकोला में कल से शुरू हुए नेशनल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट क्लस्टर लेवल का समापन आज हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एम्स ,देवघर के रजिस्ट्रार डॉ रत्नेश कुमार, एलएमसी के सदस्य तारा चंद जैन , डीएवी महेशपुर के प्राचार्य डॉ एस एन सिंह, जी डी डीएवी कास्टर टाऊन के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह,डीएवी पाकुड़ के प्राचार्य विश्वजीत चक्रवर्ती , श्रीमती श्रेया भार्गव , श्रीमती पूनम सिंह और श्रीमती जैन ने विजेताओं को मेडल प्रदान किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि दो दिनों तक जिस खेल भावना का परिचय बच्चों ने दिया वह अद्भुत है । इस तरह की प्रतिस्पर्धा से बच्चों में ईमानदारी, दयालुता, ज़िम्मेदारी, सम्मान और सहानुभूति जैसी खेल भावना जगती है। विशिष्ट अतिथि ताराचंद जैन ने विजयी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया और कहा कि डीएवी द्वारा ऐसी प्रतियोगिता करवाने से एक से बढ़कर एक खिलाड़ी निकल कर आ रहे हैं।


आज खेले गए शतरंज प्रतिस्पर्द्धा के अंडर 14 बालिका वर्ग में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भण्डारकोला विजेता और गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, कास्टर टाऊन उपविजेता बना।
बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा के अंडर 14 बालक वर्ग में डीएवी सीसीएल विजेता और डीएवी कास्टर टाऊन उपविजेता बना। अंडर 17 बालक वर्ग में डीएवी सीसीएल विजेता और डीएवी भंडारकोला उपविजेता बना। अंडर 19 बालक वर्ग में बीएनएस डीएवी विजेता और जी डी डीएवी भंडारकोला उपविजेता बना। अंडर 14 बालिका वर्ग में जी डी डीएवी भंडारकोला विजेता और जी डी डीएवी कास्टर टाऊन उपविजेता बना ।अंडर 17 बालिका वर्ग में डीएवी पाकुड़ विजेता और जी डी डीएवी भंडारकोला उपविजेता बना। अंडर 19 बालिका वर्ग में बीएनएस डीएवी विजेता बना।
योग प्रतिस्पर्धा के अंडर 14 बालिका वर्ग में जी डी डीएवी कास्टर टाऊन विजेता और जी डी डीएवी भंडारकोला उपविजेता बना। अंडर 17 बालिका वर्ग में जी डी डीएवी भंडारकोला विजेता बना। अंडर 14 बालक वर्ग में जी डी डीएवी कास्टर टाऊन विजेता और सीसीएल डीएवी उपविजेता बना।
खो खो प्रतिस्पर्द्धा के अंडर 17 बालक वर्ग में डीएवी सरिया विजेता और जी डी डीएवी भंडारकोला उपविजेता बना।
अंडर 17 बालिका वर्ग में डीएवी सरिया विजेता और जी डी डीएवी भंडारकोला उपविजेता बना।
अंडर 14 बालक वर्ग में जी डी डीएवी भंडारकोला विजेता और डीएवी चितरा उपविजेता बना।
अंडर 14 बालिका वर्ग में जी डी डीएवी भंडारकोला विजेता और डीएवी चितरा उपविजेता बना।
अंडर 19 बालिका वर्ग में डीएवी सीसीएल विजेता बना।
टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा में सबसे ज्यादा पदक जीत कर बीएनएस डीएवी, गिरिडीह ओवरऑल चैंपियन बना । कराटे, वूशु और ताइक्वांडो की प्रतिस्पर्धा में सबसे ज्यादा पदक जीत कर गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला ओवरऑल चैंपियन बना। दो दिवसीय खेल के महाकुंभ को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की अहम भूमिका रही। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।