देवघर: अखिल भारतीय मध्यादेशीय वैश्य सभा के बैनर तले बाबा गणिनाथ बोल बम निःशुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन
हर साल की भांति इस साल भी अखिल भारतीय मध्यादेशीय वैश्य सभा के बैनर तले बाबा गणिनाथ बोल बम निःशुल्क सेवा शिविर कांवरियों की सेवा को तैयार है। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में उतर वाहिनी गंगा सुल्तानगंज से कांवर गंगा जल भरकर 108 किमी की पैदल यात्रा कर श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के मनोकामना लिंग पर जलार्पण करते हैं। कांवरियों की सेवा में उन्हें थकान से निजात दिलाने के लिए बोल बम रास्ते खजुरिया में सावन की दूसरी सोमवारी को अखिल भारतीय मध्यादेशीय वैश्य सभा के बैनर तले बाबा गणिनाथ बोल बम निःशुल्क सेवा शिविर कांवरियों की सेवा का उद्घाटन दीप जलाकर अतिथियों द्वारा किया गया। संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह ने कहा कि हलुवाई समाज आदि काल से समाज की सेवा करने में विश्वास करता है। इसी उद्देश्य से अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा की राष्ट्रीय कमेटी की देखरेख में शिविर का संचालन कर बाबाधाम पहुंचने वाले कांवरियों की सेवा करने का निर्णय लिया है।
आज उद्घाटन समारोह के बाद देवघर जिला के संगठन के लोगों ने कांवरियों की सेवा की। राष्ट्रीय संरक्षक डॉ सीपी गुप्ता ने कहा कि कांवर यात्रा पर सुल्तानगंज से बाबाधाम पहुंचते हैं। मानव सेवा ईश्वर की सेवा माना गया है। कांवर यात्रा पर बाबाधाम आनेवाले कांवरिया बाबा भोले नाथ के भक्त हैं। इनकी सेवा करने और पैदल यात्रा को सहज बनाने के लिए डाक बम सहित साधारण कांवरियों की सेवा संगठन के कार्यकर्ता तन मन धन से करने में जूटे हैं। शिविर आयोजित करने में समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। राष्ट्रीय महामंत्री बसंत कुमार गुप्ता ने कहा अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में उत्तर वाहिनी गंगा सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर पैदल कांवर यात्रा पर बाबाधाम पहुंचते हैं जिनकी सेवा समाज के महिला पुरूष व युवा करने में विश्वास करते हैं। कांवरियों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है। बाबा गणिनाथ निः शुल्क सेवा शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय संगरक्ष डा सीपी गुप्ता, अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा राष्ट्रीय महामंत्री बसंत कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सबल मित्र, राष्ट्रीय सदस्य सुभाष चंद्र गुप्ता, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह, भाजपा नेता सह दंत चिकित्सक डा राजीव रंजन, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, सूरज झा ने फिता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर भाजपा नेता डा राजीव कुमार ने संगठन के राष्ट्रीय नेताओं को भागवत गीता तथा अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा की जिला के अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता और जिला कमेटी की ओर से अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शिविर में शीतल पेयजल, नींबू पानी, शरबत, हलुआ,खीर ,फलाहार, प्राथमिक चिकित्सा व खोया पाया सूचना केंद्र की सुविधा कांवरियों के लिए निःशुल्क उपलब्ध है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश संरक्षक शंकर साह, युवा प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार शाह, प्रवक्ता संदीप विवेक, देवघर जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार साह, जिला सचिव अजित कुमार साह, जिला कोषाध्यक्ष गणेश कुमार साह, शोनू गुप्ता जिला युवा अध्यक्ष, आदित्य गुप्ता जिला युवा सचिव, कृष्ण गुप्ता, योगेंद्र प्रसाद शाह,परमानंद प्रसाद साह,रामनाथ साह, रमाकांत साह जिला संयोजक, अनूप लाल साह जिला संरक्षक, चंदन साह, जसीडीह नगर अध्यक्ष अमित गुप्ता, जसीडीह नगर उपाध्यक्ष सोहन लाल साह, जिला संरक्षक रवि राठौर सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।