दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: उपायुक्त ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा

बासुकीनाथ: राजकीय श्रावणी मेला-2024 के 9वें दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासुकीनाथ पहुँचे एवं कतारबद्ध होकर बाबा का जलार्पण किया।देर रात्रि से ही सभी आवासन केंद्रों बड़ी संख्या में श्रद्धालु विश्राम कर रहे थे। सुबह पुरोहित पूजा के उपरांत लगभग 4 बजकर 10 मिनट पर जलार्पण प्रारंभ हुआ। इस दौरान सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने में अपनी भूमिका निभा रहे थे।
उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे मेंला क्षेत्र के पल पल की गतिविधियों पर नजर रखा रहे थे।
इसी क्रम में उपायुक्त ने मेला क्षेत्र, रुट लाइन का निरीक्षण कर आवश्यक निदेश अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त अधिकारी रिलैक्स नहीं करें। श्रद्धालुओं की संख्या कभी भी बढ़ सकती है। पूरी तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना हम सभी का दायित्व है। मेला क्षेत्र में उन्हें कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए।
उपायुक्त ने प्रशासनिक भवन स्थित कंट्रोल रूम के सीसीटीवी से रुट लाइन सहित मेला क्षेत्र का किया अवलोकन एवं अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए। कहा कि कतारबद्ध श्रद्धालुओं को अधिक देर कतार में नहीं रहना पड़े इसका ध्यान रखा जाय। कम समय मे अधिक से अधिक श्रद्धालु जलार्पण कर सके इस संबंध में उन्होंने आवश्यक निदेश दिया।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा